शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह मामले में आरोप पत्र दाखिल

Charge sheet filed against Sharjeel Imam in treason case
शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह मामले में आरोप पत्र दाखिल
शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह मामले में आरोप पत्र दाखिल
हाईलाइट
  • शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह मामले में आरोप पत्र दाखिल

नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पूर्व रिसर्च स्कॉलर शरजील इमाम के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ देशद्रोही भाषण देने के मामले में आरोप पत्र (चार्जशीट) दाखिल किया।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने कहा कि चार्जशीट पटियाला हाउस कोर्ट में दायर की गई। अदालत अब 27 जुलाई को इस मामले की सुनवाई करेगी।

चार्जशीट भारतीय दंड संहिता की धाराओं 124 ए (देशद्रोह), 153 (ए) (शत्रुता को बढ़ावा देना), 153 (बी) (राष्ट्रीय एकीकरण को नुतासन पहुंचाने वाले अभिकथन ), 505 (अफवाहें फैलाना ) और गैरकानूनी गतिविधयों (रोकथाम अधिनियम) की धारा 13 के तहत दायर की गई है।

कोरोनोवायरस से संक्रमित इमाम वर्तमान में गुवाहाटी सेंट्रल जेल में बंद है।

Created On :   25 July 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story