मुंबई: घाटकोपर में क्रैश हुआ चार्टर्ड प्लेन, 5 की मौत, जांच दल को मिला ब्लैक बॉक्स
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश होने से बड़ा हादसा हुआ है। ये चार्टर्ड प्लेन यूपी सरकार का था, जो कि क्रैश होकर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर गिर गया। प्लेन के गिरने से बिल्डिंग में आग लग गई। हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है। विमान में चार लोग सवार थे। चारों की मौत हो गई है। वहीं हादसे की चपेट में आने से एक राहगीर की भी मौत हुई है। विमान में दो पायलट और दो टेक्नीशियन बैठे हुए थे। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
Mumbai: A chartered plane has crashed in Ghatkopar. Fire tenders and an ambulance are at the spot. Firefighting operations are underway. No casualties have been reported. More details awaited. pic.twitter.com/ie7ck70Sep
— ANI (@ANI) June 28, 2018
यूपी सरकार का एयरक्राफ्ट VT-UPZ किंग एयर C90 घाटकोपर के सर्वोदय नगर के पास गिरा। हादसे के बाद एयरक्राफ्ट का ब्लैक बॉक्स जांच दल को मिल गया है। इससे हादसे की असल वजह पता लगाई जा सकेगी।
#Maharashtra: Black-box of the chartered plane that crashed in Mumbai"s Ghatkopar, recovered. 5 people lost their lives in the crash that occurred few hours ago. pic.twitter.com/T25MPM5DAa
— ANI (@ANI) June 28, 2018
हादसे में कैप्टन पी.एस राजपूत, को-पायलट मारिया जुबैरी, असिस्टेंट इंजीनियर सुरभि और एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन मनीष पांडे की जान गई है। हादसे के बाद प्लेन से एक जलता हुआ आदमी भी बाहर आते हुए दिखा था। घटना के बाद महाराष्ट्र सीएम देवेन्द्र फडणवीस मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा, "यह एक दुर्भाग्यपुर्ण घटना थी। इस क्रैश के क्या कारण थे और इसके लिए कौन जिम्मेदार था, इसकी जांच की जाएगी।"
Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis visits the site of chartered plane crash in Mumbai"s Ghatkopar, says, "It is a worrying incident. What were the reasons behind the crash and who is responsible for it needs to be found out." 5 people lost their lives in the crash. pic.twitter.com/G6Aj1VT9UK
— ANI (@ANI) June 28, 2018
स्थानीय लोगों ने घटना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्लेन के क्रैश होने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस और दमकल के लोग बचाव कार्य में जुटे हैं।
Created On :   28 Jun 2018 1:59 PM IST