कश्मीर पर रचनात्मक भूमिका निभाने के पक्ष में चीन

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:23 AM IST
कश्मीर पर रचनात्मक भूमिका निभाने के पक्ष में चीन
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को सुधारने के लिए रचानात्मक भूमिका निभाएगा, खासतौर पर एलओसी पर दोनों देशों के बीच जारी तनातनी को कम करने की दिशा में वह प्रयास करेगा।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग श्वांग ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों दक्षिण एशिया के महत्वपूर्ण देश है लेकिन कश्मीर के हालात अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी का ध्यान खींच रहे हैं। गौरतलब है कि भारत ने पहले ही यह कहा है कि कश्मीर का मसला द्विपक्षीय है और इसमें किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की गुंजाइश नहीं है। चीन का यह बयान उस वक्त आया है, जब सिक्किम के डोकलांग इलाके में दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं।
भारत और पकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव पर चिंता जताते हुए जेंग ने कहा कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव न केवल दोनों देशों के बीच शांति और स्थिरता के लिए एक खतरा है बल्कि यह क्षेत्रीय संतुलन को भी प्रभावित कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष शांति और स्थिरता के लिए मिलकर प्रयास करेंगे। और चीन इस दिशा में अपनी रचनात्मक भूमिका निभाएगा।
Created On :   12 July 2017 4:41 PM IST
Next Story