जहांगीरपुरी में झड़प, कई घायल, पुलिस हाई अलर्ट पर

Clashes in Delhis Jahangirpuri, many injured, police on high alert
जहांगीरपुरी में झड़प, कई घायल, पुलिस हाई अलर्ट पर
दिल्ली जहांगीरपुरी में झड़प, कई घायल, पुलिस हाई अलर्ट पर
हाईलाइट
  • घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार शाम को दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें कई लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए।

दिल्ली पुलिस ने अभी तक इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, सूत्रों ने बताया कि इलाके में निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद हिंसा भड़क उठी।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि शाम को इलाके में आगजनी को लेकर कई फोन आए।

अधिकारी ने कहा, हम इस तरह के अनुरोध का जवाब नहीं दे सकते, लेकिन शाम 6.43 बजे हमें जहांगीरपुरी इलाके में एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया।

अधिकारी ने आगे बताया कि एहतियात के तौर पर दमकल की दो गाड़ियां अभी भी इलाके में हैं।

घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(आईएएनएस)

Created On :   16 April 2022 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story