मप्र में बादल छाए, हवाओं ने सिहरन पैदा की
भोपाल, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में बादल छाए हुए हैं और हवाएं चल रही हैं जो सिहरन पैदा करने वाली हैं। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नमी के कारण राज्य में गर्मी का असर नहीं है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई और आगामी 24 घंटों में रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली सहित 16 जिलों के लिए यलो एलर्ट जारी किया है।
राज्य के मौसम में बदलाव का दौर बना हुआ है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री, इंदौर का 22.5 डिग्री, ग्वालियर का 23.5 डिग्री और जबलपुर का 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री, इंदौर का 30.2 डिग्री, ग्वालियर का 32.8 डिग्री और जबलपुर का 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
Created On :   1 Oct 2019 11:00 AM IST