दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की बेटी को किडनैप करने की धमकी

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की बेटी को किडनैप करने की धमकी
हाईलाइट
  • दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को दी सूचना
  • मुख्यमंत्री कार्यालय की आईडी पर आया मेल
  • हर्षित की सिक्योरिटी के लिए पीएसओ तैनात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता को किडनैप करने की धमकी दी गई है। ये धमकी केजरीवाल को मेल के जरिए दी गई है। केजरीवाल को धमकी भरे मेल मुख्यमंत्री कार्यालय की ईमेल आईडी पर 9 जनवरी की शाम को भेजा गया था। मेल में लिखा था, आप अपनी बेटी को बचा सकते हैं तो बचा लें, वरना किडनैप कर लेंगे। ई-मेल भेजने वाले के बारे में अब तक पता नहीं चल सका है।

इसके बाद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की सुरक्षा में एक पीएसओ (पर्सनल सेफ्टी ऑफिसर) को तैनात किया गया है। इस मेल को सीएमओ की तरफ से सिक्यॉरिटी ऑफिसर को आगे भेजा गया। दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई। 

दिल्ली सरकार के प्रवक्ता नागेंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने सिविल लाइंस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को सौंपी गई है। हर्षिता गुड़गांव की मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं। भेजे गए मेल के अंत में लिखा है- यह मेल फर्जी है।
 

Created On :   13 Jan 2019 9:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story