सीएम नीतीश और लालू के बीच ट्विटर पर फिर छिड़ी जंग

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर ट्वीट के जरिए लगातार तंज कसते जा रहे हैं। बुधवार सुबह नीतीश ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए लालू पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ""जान की चिंता, माल-मॉल की चिंता, सबसे बड़ी देशभक्ति है!"" गौरतलब है कि जब से केंद्र सरकार की ओर से लालू की सुरक्षा में कटौती की गई है, तभी से ही नीतीश-लालू में बहस चल रही है।
जवाब में लालू ने कहा, बिहार में देश का इकलौता ऐसा स्वम्वयघोषित देशभक्त मुख्यमंत्री हैं जिसपर हत्या का जघन्य आरोप है। लालू ने ये भी पूछा कि क्या देश के किसी और मुख्यमंत्री पर हत्या का मामला और उस मामले को छुपाने का साहस है। राजद सुप्रीमो ने इसके बाद सीएम नीतीश पर थेसिसि चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने पूछा, "थीसिसि चोर" नीतीश ये बताएं कि उन्होंने आखिर 20 हज़ार का जुर्माना नकद या चेक में दिया।
इससे पहले मंगलवार को नीतीश कुमार ने सुरक्षा मुद्दे पर लालू पर निशाना साधा था। नीतीश ने ट्वीट कर लिखा था कि बिहार सरकार ने पहले से ही लालू को "Z" Plus और SSG प्रदान किया है। राज्य सरकार द्वारा इतनी सुरक्षा दिए जाने के बावजूद केंद्र सरकार से NSG और CRPF के सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों की मांग करके लालू आम लोगों पर रौब जमाना चाहते हैं।
क्या था ट्वीट में
"राज्य सरकार द्वारा "Z" Plus और SSG की मिली हुई सुरक्षा के बावजूद केंद्र सरकार से NSG और CRPF के सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता के जरिए लोगों पर रौब गांठने की मानसिकता, साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है!
उल्लेखनीय है कि 23 नवंबर को केंद्र सरकार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की सुरक्षा में भारी कमी करने का आदेश जारी किया है। एक तरफ जहां लालू की सुरक्षा को जेड प्लस से घटाकर जेड कैटेगरी का कर दिया गया है और उनकी एनएसजी की सुरक्षा भी वापस ले ली गई है। वहीं दूसरी ओर जीतन मांझी को अब केंद्र सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की सुरक्षा नहीं दी जाएगी।
लालू के इन ट्वीट्स पर जनता दल यूनाइटेड के किसी प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया तो नहीं दी। उधर सोमवार को लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने इस मसले को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा था कि सुरक्षा घटाना बीजेपी की साजिश है और वह लालू यादव की हत्या कराना चाहती है।
Created On :   29 Nov 2017 7:53 PM IST