तेलंगाना पावर स्टेशन हादसे पर मुख्यमंत्री ने दिए सीआईडी जांच के आदेश

CM orders CID investigation on Telangana power station accident
तेलंगाना पावर स्टेशन हादसे पर मुख्यमंत्री ने दिए सीआईडी जांच के आदेश
तेलंगाना पावर स्टेशन हादसे पर मुख्यमंत्री ने दिए सीआईडी जांच के आदेश

हैदराबाद, 21 अगस्त (आईएएनएस)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को श्रीशैलम हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन में आग लगने के हादसे की सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने अधिकारियों को आग लगने के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने सीआईडी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गोविंद सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए एक आदेश जारी किया है।

सिंह को एक विस्तृत जांच करने और इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपने के लिए कहा गया है।

मुख्यमंत्री ने हादसे में नौ लोगों की मौत पर शोक जताते हुए इसे अत्यंत दुखद करार दिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, उन्होंने फंसे हुए लोगों को बचाने की नाकाम कोशिश पर खेद व्यक्त किया है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   21 Aug 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story