- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- CM Yogi Govt cancel Patanjali Mega Food Park in greater noida
दैनिक भास्कर हिंदी: ...तो इस वजह से ग्रेटर नोएडा में अब नहीं बनेगा बाबा रामदेव का पतंजलि मेगा फूड पार्क
डिजिटल डेस्क, नोएडा। यूपी में योगी सरकार की तरफ से योगगुरु बाबा रामदेव को एक बड़ा झटका लगा है। ग्रेटर नोएडा में पतंजलि मेगा फूड पार्क के लिए दी गई जमीन अब रद्द कर दी गई है। ऐसे में अब पतंजलि फूड पार्क को किसी दूसरे राज्य में शिफ्ट करना पड़ेगा। इस फैसले से उत्तर प्रदेश के करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं है। इस संबंध आचार्य बालकृष्ण ने ट्वीट कर जमीन रद्द होने की पुष्टि की है।
आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में फूड पार्क को निरस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का रवैया बेहद निराशाजनक है और इससे किसानों की स्थिति नहीं सुधर सकती है। बालकृष्ण ने कहा, 'प्रदेश सरकार के निराशाजनक रवैये को देखते हुए हम उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित फूड पार्क को शिफ्ट कर रहे हैं। बता दें कि 2016 में अखिलेश यादव के सीएम रहते हुए नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में पतंजलि फूड पार्क का शिलान्यास किया गया था।
अखिलेश सरकार में दावा किया गया था कि यह फूड पार्क शुरू होने से लगभग 10,000 लोगों को नौकरी मिल जाएगी। इस प्रॉजेक्ट में पतंजलि ग्रुप ने 1600 करोड़ रुपए निवेश करने की बात कही थी। हालांकि, अब यह योजना रद्द हो गई। इस यूनिट के शिलान्यास के समय पतंजलि की ओर से कहा गया था कि कंपनी बुंदेलखंड और पूर्वांचल में भी फूड प्रॉसेसिंग यूनिट लगाएगी। इस फैसले से राज्य को नुकसान होना तय है।
इस मामले पर यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुनवीर सिंह ने कहा, 'पतंजलि को मिक्स लैंड यूज के तहत जमीन दी गई है। उसका कब्जा है। यूनिट बनाने का काम चल रहा है। जमीन का अलाटमेंट रद्द नहीं हुआ है। शिफ्ट करने का कोई आवेदन प्राधिकरण को नही मिला है। पतंजलि को 435 एकड़ जमीन दी गई है।'
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रामदेव ने लॉन्च किया ‘Kimbho’ ऐप, 50 हजार से ज्यादा डाउनलोडिंग के बाद प्ले स्टोर से हटाया
दैनिक भास्कर हिंदी: आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स के बाद सिम कार्ड बेच रहे बाबा रामदेव
दैनिक भास्कर हिंदी: पतंजलि की एजेंसी दिलाने के नाम पर लगाया 18 लाख का चूना
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली हाईकोर्ट ने अन्य कंपनियों द्वारा पतंजलि ट्रेडमार्क का इस्तेमाल करने पर लगाई रोक