मणिशंकर अय्यर के खिलाफ FIR, पीएम मोदी को कहा था 'नीच'

Complaint Against mani shankar aiyar In lucknow 
मणिशंकर अय्यर के खिलाफ FIR, पीएम मोदी को कहा था 'नीच'
मणिशंकर अय्यर के खिलाफ FIR, पीएम मोदी को कहा था 'नीच'

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच कहने पर केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर के खिलाफ लखनऊ के एक स्थानीय अदालत में परिवाद दायर किया गया है। ये परिवाद एक बीजेपी लीडर ने दायर कराया है। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सुदेश कुमार की अदालत में बीजेपी के नगर मंत्री संदीप शर्मा ने परिवाद दायर करते हुए अय्यर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। संदीप शर्मा ने मांग की कि इस मामले में मुकदमा चलाकर अय्यर को दंडित किया जाए।

अदालत ने फिलहाल परिवादी संदीप शर्मा का बयान दर्ज करने के लिए 23 दिसंबर की तारीख तय की है। गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के दौरान राहुल गांधी के बारे में नरेंद्र मोदी के एक बयान का जवाब देते वक़्त मणिशंकर ने पीएम मोदी को नीच कहा था। इसके बाद अय्यर को लेकर काफी विवाद हुआ और पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया। अय्यर ने इससे पहले 2014 लोकसभा चुनावों के वक्त पीएम मोदी को "चायवाला" भी कहा था। इसके बाद पीएम मोदी चाय वाला के नाम से फेमस हो गए। जिसका फायदा बीजेपी को लोकसभा चुनाव में भी मिला।

बता दें कि अय्यर के इस बयान पर विवाद बढ़ा तो राहुल गांधी के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया कि हम उम्मीद करते हैं कि अय्यर इस भाषा के लिए माफी मांगेंगे। इसके बाद अय्यर एक बार फिर मीडिया के सामने आए। कहा, "मैं हिंदी भाषी नहीं हूं। अगर नीच शब्द का कोई दूसरा अर्थ निकलता है तो मैं माफी चाहता हूं।"

क्या था मामला
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली स्थित इंटरनेशनल बाबा साहेब आंबेडकर सेंटर का उद्घाटन कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर इशारों में जमकर निशाना साधा था। पीएम ने कहा था, कांग्रेस ने एक परिवार को बढ़ाने के लिए बाबा साहेब के योगदान को भुला दिया। पीएम के इस बयान पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने तल्ख टिप्पणी करते हुए उन्हें नीच कह दिया

 

Created On :   14 Dec 2017 11:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story