- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- complaint of EVM connected to Bluetooth in porbandar
दैनिक भास्कर हिंदी: Shocking: पोरबंदर में EVM के ब्लूटूथ से कनेक्ट होने की शिकायत, जांच जारी

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोटिंग की जा रही है। इस चरण में कुल 977 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस बीच पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। यहां पर ईवीएम के ब्लूटूथ से कनेक्ट होने की शिकायत की गई है। चुनाव आयोग की टीम मौके पर है और मामले की जांच कर रही है।
EVM इंजीनियर का बयान
पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र के ठक्कर प्लॉट बूथ पर ईवीएम गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। ईवीएम की शिकायत मिलने के बाद जांच करने पहुंचे ईवीएम इंजीनियर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसी भी डिवाइस का ब्लूटूथ ऑन होने पर डिवाइस शो होता है और उस डिवाइस का नाम कुछ भी दिया जा सकता है।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
गुजरात कांग्रेस के बड़े नेता अर्जुन मोढवाडिया ने भी दावा किया है कि ईवीएम को ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है। इसका स्क्रीनशॉट जारी करते हुए मोढवाडिया ने इसे चुनाव आयोग को भी सौंपा है। इस स्क्रीनशॉट में लिखा है कि आपका फोन नजदीकी डिवाइस से कनेक्ट है। चुनाव आयोग इस मामले की जांच कर रहा है। कांग्रेस नेता मोढवाडिया ने कहा है कि हमनें तीन EVM को चेक किया, ये तीनों EVM ब्लूटूथ के जरिये कनेक्ट हो सकते हैं। मोढवाडिया ने इस मामले को बेहद गंभीर बताया है। मोढवाडिया ने कहा कि मैंने इसका स्क्रीनशॉट लिया है और चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज की।
VVPAT मशीनों का इस्तेमाल
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों से जुड़े संदेहों को दूर करने के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने कोशिश की। आयोग 'मतदान प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता व विश्वसनीयता' लाने के लिए पहली बार राज्य के सभी केंद्रों पर वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) मशीनों का इस्तेमाल कर रहा है यानी वोट डालने पर पर्ची भी निकल रही है। लेकिन इसके बाद भी ईवीएम मशीन से जुड़ी शिकायतें मिल रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl