कांग्रेस-JDS के MLAs का समर्थन नहीं होता, तो हम सरकार ही क्यों बनाते : येदियुरप्पा
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा में शनिवार को शाम 4 बजे येदियुरप्पा सरकार का फ्लोर टेस्ट होने वाला है। फ्लोर टेस्ट से पहले येदियुरप्पा ने एक बार फिर शक्ति परीक्षण में सफल होने का दावा किया है। उन्होंने कहा है, "101 प्रतिशत हम फ्लोर टेस्ट में जीतेंगे। अगर कांग्रेस और जेडी(एस) के विधायक हमें समर्थन नहीं देते तो हम बहुमत कैसे साबित कर सकते हैं। निःसंदेह वे हमारे साथ हैं।"
Of course they are with us, if the MLAs from Congress JD(S) don"t support us, how can we prove majority? We will win the floor test 101%: BS Yeddyurappa, CM of Karnataka. pic.twitter.com/pvrN7xoMUP
— ANI (@ANI) May 18, 2018
येदियुरप्पा ने यह भी कहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता बेहद खुश हैं क्योंकि शनिवार शाम को यह स्पष्ट हो जाएगा कि राज्य में बीजेपी सरकार आ गई है। उन्होंने कहा, "हम सभी यहां शांग्री-ला होटल में एक बैठक के लिए आए हैं। हमारे पास स्पष्ट बहुमत है। जितनी उम्मीद थी, उससे ज्यादा विधायकों का समर्थन हमारे पास है। हमारे कार्यकर्ता इस बात को लेकर निश्चिंच भी हैं और खुश भी।"
We are in the Shangri-La hotel for the legislature meeting. We have the majority. More than what we expected. Our workers are really happy: BS Yeddyurappa, CM of Karnataka. #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/Nxd5qS6aLh
— ANI (@ANI) May 18, 2018
गौरतलब है कि येदियुरप्पा ने गुरुवार को तीसरी बार कर्नाटक सीएम पद की शपथ ली थी। कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने उन्हें सदन में बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया था। हालांकि कांग्रेस और जेडी(एस) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा सरकार को शनिवार को ही बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था।
बता दें कि कर्नाटक में 222 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडी(एस)+ को 38 सीटें हासिल हुई हैं। चुनाव में कोई भी पार्टी स्पष्ट बहुमत हासिल नहीं कर पाई है। तीनों पार्टी अपने-अपने स्तर पर सरकार बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। कांग्रेस ने जहां जेडी(एस) को समर्थन दे दिया है। वहीं बीजेपी द्वारा यहां सरकार बनाने के बाद बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
Created On :   18 May 2018 8:40 PM IST