कांग्रेस ने 10 नए राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किए, राजीव त्यागी को मिला प्रमोशन
- लोकसभा चुनाव से पहले अब कुछ ही महीनों का वक्त रह गया है।
- सभी पार्टियां खुद को मजबूत करने को लेकर कमर कस रही हैं।
- सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने 10 नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का वक्त रह गया है। ऐसे में सभी पार्टियां खुद को मजबूत करने को लेकर कमर कस रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने 10 नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने इसकी जानकारी दी।
Congress appoints 10 new national spokespersons including Pawan Khera, Ragini Nayak, Rajiv Tyagi, Akhilesh Pratap Singh, Gaurav Vallabh, Jaiveer Shergill Syed Naseer Hussain, Heena Kavare, Sravan Dasoju and Sunil Ahire pic.twitter.com/SMHxZyb4iO
— ANI (@ANI) December 31, 2018
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए प्रवक्ताओं की नियुक्ति को लेकर अपनी स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने पवन खेड़ा, रागिनी नायक, राजीव त्यागी, अखिलेश प्रताप सिंह, गौरव वल्लभ, जयवीर शेरगिल, राज्यसभा सदस्य सैयद नसीर हुसैन, हिना कावरे, श्रवण दोसाजु और सुनील अहीर को पार्टी के नए प्रवक्ता के तौर पर नियुक्त किया है।
खेड़ा, रागिनी नायक, अखिलेश प्रताप सिंह, गौरव वल्लभ और शेरगिल पहले भी मीडिया पैनलिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं। वहीं राजीव त्यागी को मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किए गए अच्छे कामों का फल मिला है। इन तीन राज्यों में कांग्रेस ने बीजेपी को हराकर सत्ता पर कब्जा जमाया था। वहीं राज्यसभा सदस्य सैयद नसीर हुसैन, हिना कावरे और सुनील अहीर को पार्टी ने प्रमोशन दिया है।
Created On :   31 Dec 2018 8:13 PM IST