चुनावी मोड से बाहर निकले मोदी: कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनावी मोड से बाहर आने की सलाह देते हुए कहा है कि वे आधा सच बोलने की आदत छोड़ दें। पार्टी ने मंगलवार को मोदी को उनके उस बयान पर घेरा है जिसमें उन्होंने कहा है कि पिछले 3 साल में भारत में सबसे ज्यादा निवेश हुआ है।
कांग्रेस सांसद और पार्टी के प्रवक्ता राज बब्बर ने प्रधानमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि भारतीय मूल के लोगों की पहली पार्लियामेंट कांफ्रेंस में उन्होने पूरा सच नहीं बोला। प्रधानमंत्री का यह बयान सत्य से परे है कि पिछले 3 साल में देश में सबसे ज्यादा पूंजी निवेश हुआ है। सच्चाई यह है कि वर्ष 2017 में देश में पिछले 13 वर्ष में सबसे कम निवेश हुआ है।
बब्बर ने बताया कि जब मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे तब वर्ष 2014 में देश में 16.2 लाख करोड़ का निवेश हुआ था जो वर्ष 2017 में घटकर 7.9 लाख करोड़ रह गया है। अच्छा होता कि प्रधानमंत्री मोदी सभी आंकड़े भारतीय मूल के सांसदों के समक्ष रख देते। राज बब्बर ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दरअसल वे हर वक्त चुनावी मोड में रहते हैं और सिर्फ बढ़िया-बढ़िया तस्वीरें ही लोगों को दिखाते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि इस समय देश में निर्माण क्षेत्र लगभग खत्म हो गया है। रियल इस्टेट में पैसा नहीं रहा और रोजगार के अवसर लगातार खत्म हो रहे हैं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ मोदी भारतीय मूल के लोगों के बीच चुनावी सभाओं की तरह भाषण दे रहे हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश से जुड़े रहे लोगों के बीच देश की असली समस्याओं को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।
बहरीन में गांधी के चीन की तारीफ करने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी को यह अहसास कराने का प्रयास किया है कि रोजगार के स्तर पर हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं, जबकि चीन बड़े स्तर पर अपने लोगों को रोजगार दे रहा है।
Created On :   9 Jan 2018 11:52 PM IST