अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस ने बुलाई सीडब्ल्यूसी की बैठक
- अहमद पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस ने बुलाई सीडब्ल्यूसी की बैठक
नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल के सुपर्द-ए-खाक होने के बाद, कांग्रेस ने शुक्रवार को सीडब्ल्यूसी की एक बैठक बुलाई है जिसमें दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
हजारों शुभचिंतकों के बीच, कांग्रेस के संकटमोचक अहमद पटेल को कोविड-19 दिशानिदेशरें का पालन करते हुए गुजरात के भरूच जिले में अपने पैतृक गांव में गुरुवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।
राहुल गांधी सहित पार्टी के कई शीर्ष राष्ट्रीय नेता पटेल के अंतिम संस्कार में मौजूद थे।
अंतिम संस्कार पटेल के पैतृक गांव पिरमान के सुन्नी वोहरा मुस्लिम जमात कब्रिस्तान में किया गया। उनकी इच्छा के अनुसार, उनके शरीर को उनके माता-पिता की कब्रों के पास दफनाया गया और इस दौरान सभी कोविड-19 दिशानिदेशरें और प्रोटोकॉल का पालन किया गया।
उनके बेटे फैसल के अनुसार, कोविड के बाद कई जटिलताओं के चलते बुधवार सुबह अहमद पटेल का निधन हो गया। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उनका शव वडोदरा ले जाया गया और वहां से अंकलेश्वर अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरुवार सुबह तक रखा गया। उनके आवास पर 10 मिनट तक रखने के बाद उनके शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया।
एसकेपी
Created On :   26 Nov 2020 5:30 PM IST