झाबुआ उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को बढ़त

Congress candidate leads in Jhabua by-election
झाबुआ उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को बढ़त
झाबुआ उप चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को बढ़त

झाबुआ, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के झाबुआ विधानसभा क्षेत्र पर हुए उप-चुनाव में मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार भानु भूरिया पर बढ़त बना ली है ।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, शासकीय पोलेटेक्निक कॉलेज झाबुआ में सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं तथा मतगणना स्थल पर प्राधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया गया है।

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मतगणना के तीन चरणों में कांग्रेस के उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया बढ़त बनाए हुए हैं। तीन चरणों की गिनती पूरी होने पर कांग्रेस उम्मीदवार 12,583 और भाजपा उम्मीदवार भानु भूरिया को 11,299 वोट हासिल हुए। इस तरह 1,284 वोट के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे है।

मतगणना में हर चरण के बाद टेबुलेशन सीट तैयार हो रही है जो उम्मीदवार को दी जा रही है। मतगणना कार्य 26 राउंड में पूरा होगा।

Created On :   24 Oct 2019 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story