उप्र में कांग्रेस प्रमुख को दोबारा रास्ते में रोका गया
लखनऊ, 25 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को रायबरेली में उस वक्त हिरासत में लिया गया, जब वह पत्रकार रतन सिंह के परिवार से मिलने के अपने रास्ते पर थे, जिनकी सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
जिन गाड़ियों में लल्लू और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता सफर कर रहे थे, उन्हें पुलिस द्वारा रोका गया। इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने बलिया की ओर पैदल चलना शुरू किया तो सालोन में पुलिस ने उन्हें रोका।
कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, यह 23वीं बार है, जब अजय कुमार लल्लू को राज्य पुलिस ने उनके गंतव्य तक पहुंचने से रोका है।
इस महीने की शुरुआत में लल्लू को एक दलित सरपंच के परिवार से मिलने के लिए बांसगांव जाने के उनके रास्ते आजमगढ़ पर गया था।
इस साल मई में प्रवासियों के लिए बसों के मुद्दे पर सरकार को गुमराह करने के आरोप में आगरा में गिरफ्तार कर तीन हफ्ते के लिए जेल में डाल दिया गया था।
एएसएन/एसजीके
Created On :   25 Aug 2020 8:01 PM IST