कांग्रेस चुनेगी युवा चेहरा तो इन चारों में से कोई एक बन सकता है अध्यक्ष

Congress could choose one young person for president from four
कांग्रेस चुनेगी युवा चेहरा तो इन चारों में से कोई एक बन सकता है अध्यक्ष
कांग्रेस चुनेगी युवा चेहरा तो इन चारों में से कोई एक बन सकता है अध्यक्ष
हाईलाइट
  • ऐसा अध्यक्ष ढूंढ रही कांग्रेस
  • जो दिलाए खोई जमीन
  • पंजाब सीएम अमरिंदर ने की थी युवा चेहरे की वकालत
  • राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद मंथन जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद नए अध्यक्ष को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। दरअसल, नए अध्यक्ष का चयन पार्टी बहुत संभलकर करना चाह रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता चाहते हैं कि नया अध्यक्ष ऐसा हो जो पार्टी संभालने के साथ ही खोई हुई जमीन भी वापस दिला सके, जिसके बाद कई नाम सामने आए हैं।

वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं में अब तक मोतीलाल वोरा, मल्लिकार्जुन खड़गे, सुशील शिंदे, मुकुल वासनिक और अशोक गहलोत का नाम साने आ चुका है, दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष के लिए युवा चेहरे की वकालत की है।

कैप्टन अमरिंदर की मांग के बाद चार युवा नेताओं का नाम सामने आ रहा है, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट, मलिंद देवड़ा और सुष्मिता देव शामिल हैं, हालांकि अभी तक किसी के भी नाम पर मुहर नहीं लगी है। 

 

 

Created On :   9 July 2019 12:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story