- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Congress leader Rahul Gandhi targets BJP over economy
दैनिक भास्कर हिंदी: इकॉनमी: राहुल गांधी का BJP पर निशाना, बोले- ये बड़े लोग नफरत से अंधे हो गए

हाईलाइट
- राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना
- अर्थव्यवस्था को लेकर बीजेपी को घेरा
- नोबेल सम्मानित अभिजीत बनर्जी की तारीफ
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि ये (बीजेपी) बड़े लोग नफरत से अंधे हो गए हैं और उन्हें नहीं पता कि पेशेवर क्या होता है। बनर्जी को राहुल गांधी ने कहा कि आप उन्हें (बीजेपी) यह नहीं समझा सकते हैं, भले ही आपने एक दशक तक कोशिश की हो।राहुल ने बनर्जी को कहा कि लाखों भारतीयों को आपके काम पर गर्व है। राहुल का ये बयान मोदी सरकार में भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर दिया गया है।
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीयूष गोयल के इस बयान पर शनिवार को कहा था कि अर्थव्यवस्था का हाल बेहाल है और सरकार इसमें सुधार के बजाय 'कॉमेडी सर्कस' चलाने में व्यस्त हैं। प्रियंका ने रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की ओर से नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी के बारे में की गई टिप्पणी पर तंज कसा। प्रियंका गांधी ने कहा था कि भाजपा के नेता उन्हें सौंपे गए काम को करने के बजाय दूसरों की उपलब्धियों को कम आंकने में व्यस्त हैं। नोबेल पुरस्कार जीतने वाले व्यक्ति ने अपना काम ईमानदारी से किया, तब पुरस्कार जीता।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हरियाणा चुनाव : सोनिया गांधी की रैली रद्द, राहुल संभालेंगे कमान
दैनिक भास्कर हिंदी: PM मोदी पर राहुल का तंज, बोले- सूट-बूट वाले मित्रों के साथ बंदरबांट करते हैं बेचैन्द्र मोदी
दैनिक भास्कर हिंदी: ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग में गिरावट, राहुल बोले- मोदी सरकार की नीति जिम्मेदार
दैनिक भास्कर हिंदी: चुनाव आयोग से राहुल गांधी की शिकायत, पीएम को कहा था जेबकतरा
दैनिक भास्कर हिंदी: राहुल ने पीएम मोदी पर कसा तंज, बताया अंबानी-अडानी का लाउडस्पीकर