कांग्रेस सांसद की मांग, शेरों को न लगाएं रेडियो कॉलर

Congress MPs demand, radio collars should not be used by lions
कांग्रेस सांसद की मांग, शेरों को न लगाएं रेडियो कॉलर
कांग्रेस सांसद की मांग, शेरों को न लगाएं रेडियो कॉलर
हाईलाइट
  • कांग्रेस सांसद की मांग
  • शेरों को न लगाएं रेडियो कॉलर

नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने गुरुवार को राज्यसभा में एशियाई शेरों की मौत का मुद्दा उठाया। उन्होंने मांग की कि शावकों को रेडियो कॉलर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे उनकी वृद्धि बाधित होती है और कई बार इससे उनकी असामयिक मौत भी हो जाती है।

गोहिल ने कहा, कॉलर 2.5 किग्रा का होता है जिसका इस्तेमाल बिल्कुल नहीं किया जाना चाहिए। इसकी बजाय किसी अन्य वैज्ञानिक तरीके का उपयोग करना चाहिए।

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन समिति की रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी से अब तक गुजरात में 92 एशियाई शेरों की मौत हो गई है।

वहीं 10 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर 2015 से 2020 के बीच एशियाई शेरों की आबादी में 29 फीसदी की ऐतिहासिक वृद्धि बताते हुए ट्वीट किया था।

गुजरात का मशहूर गिर नेशनल पार्क राज्य के 8 जिलों -- जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, पोरबंदर, राजकोट, गिर-सोमनाथ, बोटाद और जामनगर में फैला है।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   17 Sep 2020 5:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story