- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- congress president rahul gandhi comment on prime minister modi
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेठी में राहुल का पीएम पर हमला, कहा- मोदी ने देश का पैसा चार लोगों में बांटा

हाईलाइट
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने अमेठी दौरे पर मोदी सरकार को लेकर निशाना साधा है।
- राहुल ने कहा है कि मोदी सरकार ने देश का सारा पैसा चार-पांच लोगों में बांट दिया है।
- जिसका फायदा दस पंद्रह मार्केटिंग मैनेजर उठा रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने अमेठी दौरे पर मोदी सरकार को लेकर निशाना साधा है। राहुल ने कहा है कि मोदी सरकार ने देश का सारा पैसा चार-पांच लोगों में बांटा दिया है। जिसका फायदा दस पंद्रह मार्केटिंग मैनेजर उठा रहे हैं। मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में देश जनता को नहीं बल्कि उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। मोदी सरकार ने मध्यम वर्गीय परिवार के व्यापार की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है।
It should not be called a bullet train. It should be referred to as a magic train. It will never be constructed, if at all it is ever made it is going to be in Congress regime: Congress President Rahul Gandhi in Amethi pic.twitter.com/v69AzWBCTd
— ANI UP (@ANINewsUP) July 4, 2018
राहुल गांधी दो दिवसीय उत्तरप्रदेश के दौरे पर आज अमेठी पहुंचे हैं। जहां उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कि और इस दौरान मिशन यूपी की शुरूआत की। राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर मजबूत रहने के लिए कहा है। राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को केन्द्र के भ्रष्ट सरकार के प्रति जाररूक होने के लिए कहा है। साथ ही राहुल ने पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी जी अहमदाबाद में चाइना के साथ झूला झूल रहे थे और चीन लद्दाख में सेना भेज रही थी नतीजतन चाइना ने डोकलाम ले लिया।
राहुल ने किसानों की स्थिति को लेकर कहा है कि मोदी सरकार ने किसानों की फसल का सही दाम ना देकर किसान को खत्म कर दिया है। राहुल ने पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन को लेकर कहा है कि ये ट्रेन कभी नहीं बनेगी, इसका नाम मैजिक ट्रेन होना चाहिए।राहुल अपने दौरे के दौरान उस किसाने के घर भी पहुंचे, जिसकी 4 मई को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। राहुल ने किसान अब्दुल सत्तार के परिवार से मुलाकात करके सांत्वना दी और मदद का भरोसा दिया।
राहुल गांधी का दो दिवसीय अमेठी कार्यक्रम
- बुधवार को राहुल गांधी सुबह 9.30 बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे।
- 11 बजे सड़क मार्ग से होते हुए फुसरतगंज में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
- दोपहर 2.00 बजे मृतक किसान अब्दुल सत्तार के परिवार से मिले।
- दोपहर 3 बजे अमेठी के गांवों का दौरा किया।
- शाम 4 बजे व्यापारी वर्ग से मुलाकात करेंगे।
- शाम 6 बजे रात्रि विश्राम के लिए गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय जाएंगे।
- गुरूवार सुबह 9 बजे गौरीगंज कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे।
- 11 बजे शहीद अनिल मौर्य के परिवार से मुलाकात करेंगे।
- दोपहर 2.30 बजे किसान संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे।
- दोपहर 4 बजे लखनऊ एयरपोर्ट रवाना होंगे।
- शाम 5 बजे लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे अमित शाह, आज जाएंगे केरल
दैनिक भास्कर हिंदी: अमित शाह का दावा ‘ओडिशा चुनाव में सफाया करेगी बीजेपी’
दैनिक भास्कर हिंदी: सर्वे में भारत को बताया महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देश, राहुल ने मोदी पर साधा निशाना
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम मोदी ने राहुल को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- स्वस्थ और दीर्घायु हो