अमेठी में राहुल का पीएम पर हमला, कहा- मोदी ने देश का पैसा चार लोगों में बांटा
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने अमेठी दौरे पर मोदी सरकार को लेकर निशाना साधा है।
- जिसका फायदा दस पंद्रह मार्केटिंग मैनेजर उठा रहे हैं।
- राहुल ने कहा है कि मोदी सरकार ने देश का सारा पैसा चार-पांच लोगों में बांट दिया है।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने अमेठी दौरे पर मोदी सरकार को लेकर निशाना साधा है। राहुल ने कहा है कि मोदी सरकार ने देश का सारा पैसा चार-पांच लोगों में बांटा दिया है। जिसका फायदा दस पंद्रह मार्केटिंग मैनेजर उठा रहे हैं। मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में देश जनता को नहीं बल्कि उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया है। मोदी सरकार ने मध्यम वर्गीय परिवार के व्यापार की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है।
It should not be called a bullet train. It should be referred to as a magic train. It will never be constructed, if at all it is ever made it is going to be in Congress regime: Congress President Rahul Gandhi in Amethi pic.twitter.com/v69AzWBCTd
— ANI UP (@ANINewsUP) July 4, 2018
राहुल गांधी दो दिवसीय उत्तरप्रदेश के दौरे पर आज अमेठी पहुंचे हैं। जहां उन्होने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कि और इस दौरान मिशन यूपी की शुरूआत की। राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए जमीनी स्तर पर मजबूत रहने के लिए कहा है। राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर लोगों को केन्द्र के भ्रष्ट सरकार के प्रति जाररूक होने के लिए कहा है। साथ ही राहुल ने पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी जी अहमदाबाद में चाइना के साथ झूला झूल रहे थे और चीन लद्दाख में सेना भेज रही थी नतीजतन चाइना ने डोकलाम ले लिया।
राहुल ने किसानों की स्थिति को लेकर कहा है कि मोदी सरकार ने किसानों की फसल का सही दाम ना देकर किसान को खत्म कर दिया है। राहुल ने पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन को लेकर कहा है कि ये ट्रेन कभी नहीं बनेगी, इसका नाम मैजिक ट्रेन होना चाहिए।राहुल अपने दौरे के दौरान उस किसाने के घर भी पहुंचे, जिसकी 4 मई को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। राहुल ने किसान अब्दुल सत्तार के परिवार से मुलाकात करके सांत्वना दी और मदद का भरोसा दिया।
राहुल गांधी का दो दिवसीय अमेठी कार्यक्रम
- बुधवार को राहुल गांधी सुबह 9.30 बजे लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे।
- 11 बजे सड़क मार्ग से होते हुए फुसरतगंज में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
- दोपहर 2.00 बजे मृतक किसान अब्दुल सत्तार के परिवार से मिले।
- दोपहर 3 बजे अमेठी के गांवों का दौरा किया।
- शाम 4 बजे व्यापारी वर्ग से मुलाकात करेंगे।
- शाम 6 बजे रात्रि विश्राम के लिए गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय जाएंगे।
- गुरूवार सुबह 9 बजे गौरीगंज कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे।
- 11 बजे शहीद अनिल मौर्य के परिवार से मुलाकात करेंगे।
- दोपहर 2.30 बजे किसान संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे।
- दोपहर 4 बजे लखनऊ एयरपोर्ट रवाना होंगे।
- शाम 5 बजे लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
Created On :   4 July 2018 2:52 PM IST