नारे गढ़ने और अपना प्रचार करने में आगे रही मोदी सरकार : राहुल गांधी

congress president rahul gandhi on pm narendra modi and govt
नारे गढ़ने और अपना प्रचार करने में आगे रही मोदी सरकार : राहुल गांधी
नारे गढ़ने और अपना प्रचार करने में आगे रही मोदी सरकार : राहुल गांधी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर सत्ताधारी पार्टी भाजपा जहां सरकार की उपलब्धियां गिनाने में व्यस्त है तो वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी कर उसे कृषि, रोजगार, विदेश नीति और तेल की कीमत नियंत्रित करने के मामले में पूरी तरह फेल बताया है।

राहुल ने ट्वीट करके मोदी सरकार के चार साल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया और कहा कि खेती-किसानी, विदेश नीति, तेल की कीमत नियंत्रित करने और रोजगार उपलब्ध कराने में सरकार फेल रही है। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष ने नारे गढ़ने और खुद के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिल खोलकर नंबर दिए हैं। इन दोनों मामले में उन्होने सरकार को A+ ग्रेड दी है तो योग के मामले में B- ग्रेड दी है। देश के लिए हानिकारक है मोदी-शाह की जोड़ी राहुल गांधी ने ग्रेड देकर सरकार की हवा निकाली तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत और रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी सरकार को विफल करार दिया। इस मौके पर चार साल, 40 सवाल नामक एक किताब जारी करते हुए आरोप लगाया गया कि मोदी और अमित शाह की जोड़ी देश के लिए हानिकारक है।

आजाद ने कहा कि पिछले चार साल में काम कुछ नहीं हुआ, बस बातें बहुत सारी हुई। उन्ळोने कहा कि पिछले चार साल में सबसे ज्यादा जवान शहीद हुए और सबसे ज्यादा नागरिक मारो गए। नीरव मोदी और विजय माल्या के मसले पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी उन्होने सवाल उठाए। अशोक गहलाेेत ने कहा कि चार साल के दौरान मोदी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को नीचे गिराया है। हालत यह है कि आज हर वर्ग के लोग दुखी और सहमे हुए हैं। उन्होने पूछा कि यदि 18 हजार गांवों में मोदी सरकार ने बिजली पहुंचाई तो फिर पांच लाख 82 हजार गांवों में किसने बिजली पहुंचाई।

Created On :   26 May 2018 6:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story