राजस्थान में बोले राहुल- गली गली में शोर है, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के सागवाड़ा में किए गायत्री मंदिर के दर्शन।
- राहुल ने कहा- मोदी जी के सारे वादे झूठे निकले।
- राहुल ने चुनावी रैली में राफेल सौदे
- GST
- बढ़ते NPA और केन्द्र सरकार की नीतियों को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के सागवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने गायत्री मंदिर जाकर माता के दर्शन किए और विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद लिया। यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम मोदी को चोर करार दिया। उन्होंने कहा, "आज हिंदुस्तान में और पूरे राजस्थान में आवाज उठ रही है कि गली-गली में शोर हैं, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है।" जनरैली में उन्होंने राफेल सौदे, GST, बढ़ते NPA और केन्द्र सरकार की नीतियों को लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला।
यह बोले राहुल :
- हमें आपके मन की बात में इंटरेस्ट है। हम आपके मन की बात सुनना चाहते हैं| इस बार कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता तय करेगा कि कैंडिडेट कौन होगा
- युवाओं मैं आपसे सुनना चाहता हूं कि आपके बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपया पहुंचा? हां या ना!
- राजस्थान के युवा चीन से मुकाबला कर सकते हैं और ये काम राजस्थान की सरकार करके दिखायेगी। आपने झूठे वायदे सुन लिये।
- यहां से रेलवे लाईन छीन ली और मनरेगा भी छीन लिया। जिस मनरेगा ने करोड़ों लोगों की जिंदगी बदली उसके बारे में प्रधानमंत्री कहते हैं बेकार प्रोग्राम है, कांग्रेस पार्टी ने हिंदुस्तान के लोगों से गढ्ढे खुदवाये।
- हिंदुस्तान के छोटे दुकानदार को आज तक समझ नहीं आया कि ये गब्बर सिंह टैक्स क्या है। कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी तो गब्बर सिंह टैक्स को बदलकर हम जीएसटी बना देंगे; ये रोज-रोज फार्म नहीं भरना पड़ेगा।
- एक शब्द नहीं निकला मुंह से। पहले कहते थे किसानों को सही दाम दूंगा, काला धन खत्म करुंगा, 2 करोड़ नौकरियां दूंगा, अच्छे दिन आयेंगे।
- उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ किसानों ने कर्जा माफी का फार्म भरा और मैंने देश के चौकीदार से कहा कि आपने पिछले साल में 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपये का कर्जा हिन्दुस्तान के 15 सबसे अमीर लोगों का माफ किया। आप देश के प्रधानमंत्री हैं इन किसानों का कर्जा भी माफ कीजिए।
- आज हिंदुस्तान में और पूरे राजस्थान में आवाज़ उठ रही है - गली-गली में शोर हैं, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है।
- देश के वित्त मंत्री ने 9000 करोड़ चोरी करने वाले को भगा दिया और प्रधानमंत्री जी कुछ नहीं कहते हैं।
- जब 9000 करोड़ रुपया चोरी करके विजय माल्या देश से भागता है तो वो संसद भवन में हिंदुस्तान के वित्त मंत्री से मिलकर भागता है। ये मैंने नहीं कहा अरुण जेटली जी ने कहा कि विजय माल्या जाने से पहले मिला और बताया कि वो लंदन जा रहा है।
- अनिल अंबानी ने अपनी पूरी जिंदगी में हवाई जहाज नहीं बनाया मगर मोदी जी ने रक्षा मंत्री से बिना पूछे अनिल अंबानी को कांट्रैक्ट दिया।
- यूपीए सरकार ने 526 करोड़ रुपये प्रति हवाई जहाज का रेट रखा था। नरेन्द्र मोदी जी के नये कांट्रैक्ट में 1600 करोड़ रुपये का रेट रखा।
- जब यूपीए की सरकार थी तो वायुसेना के लिये यूपीए सरकार ने हवाई जहाज खरीदने का काम किया। फ्रांस की कंपनी से वायुसेना का कांट्रैक्ट था। 126 हवाई जहाज खरीदने थे और यूपीए सरकार ने 526 करोड़ रुपये में एक हवाई जहाज खरीदना तय किया।
- कांग्रेस पार्टी ने यहां जो 2000 करोड़ की रेलवे लाईन दी थी जो सब जिलों को जोड़ने का काम करती, गरीबों के लिये दरवाजा खोलती उसको कैंसिल कर दिया
- पूरे हिन्दुस्तान का रेल बजट 1 लाख 50 हजार करोड़ का है। मोदी जी ने बुलेट ट्रेन के बारे में भाषण दिया और कहा कि हिंदुस्तान को बुलेट ट्रेन की जरुरत है और इसका दाम है 1 लाख करोड़ रुपया।
- गौरव यात्रा की सब गाड़ियों के पेट्रोल का पैसा आपकी जेब से निकाला जा रहा है| जब आप मोदी जी का मुस्कुराता हुआ चेहरा देखते हैं या वसुंधरा जी का टीवी पर इश्तेहार देखते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि पूरा का पूरा पैसा आपकी जेब से निकाला जाता है।
- हमारे नेताओं ने एक बात समझ ली है कि भाजपा की सरकारों से राजस्थान की जनता को दर्द और दुःख हो रहा है।
- कुछ दिन पहले मैंने अखबार खोला और अखबार में मैंने फोटो देखी, फोटो में सचिन पायलट मोटरसायकिल चला रहे थे और मोटरसायकिल पर अशोक गहलोत जी बैठे थे तो मैंने कहा कि चलो राजस्थान में चुनाव जीत गयी।
आदिवासियों पर फोकस
राहुल अपनी रैली के जरिए आज दक्षिण राजस्थान में प्रचार किया। राहुल का फोकस उन अदिवासी इलाकों पर ज्यादा है, जहां कांग्रेस बीते सालों में कमजोर साबित हुई है। राहुल सागवाड़ा कस्बे में आदिवासियों को फिर से कांग्रेस के पाले में लाने के लिए 45 लाख की आदिवासी आबादी के प्रतिनिधियों को संबोधित किया।
2013 में मिली थी बीजेपी को जीत
साल 2013 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के साथ कांग्रेस का गढ़ कहा जाने वाला आदिवासी बहुल उदयपुर, बांसवाड़ा, डुंगरपुर और प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस के हाथ से निकल गया था। यहां की जनता ने कांग्रेस के हाथ को छोड़कर कमल का साथ दिया था। नतीजतन 2013 के चुनाव में बीजेपी को शानदार जीत मिली। राहुल गांधी ने आदिवासियों की "घर वापसी" के लिए राजस्थान में अपनी पहली चुनावी सभा के लिए इस क्षेत्र को चुना है।
पीएम मोदी का प्रभाव
राजस्थान के आदिवासी इलाके गुजरात से सटे हुए है। यहां पीएम मोदी का प्रभाव ज्यादा है। गुजरात में मोदी के अच्छे काम के नाम पर बीजेपी ने धीरे-धीरे आदिवासियों में अपनी पकड़ बनाई। इसके अलावा RSS इस इलाके में पिछले 2 दशक से काम कर रही है जो बीजेपी की जीत के लिए आधार का काम कर रहा है। इन वजहों से कांग्रेस के लिए यहां ज्यादा मेहनत करना होगा।
अदिवासी क्षेत्र से राहुल का पुराना नाता
इस इलाके से राहुल गांधी का जज्बाती रिश्ता भी है। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की अस्थियां बनेश्वर धाम में सोम-माही नदियों में प्रवाहित की गई थीं। माना जाता है कि बनेश्वर धाम आदिवासियों का "महाकुंभ" है।
कांग्रेस को मिलेगा बहुमत
भले इन आदिवासी क्षेत्रों में बीजेपी की पकड़ मजबूत हो, लेकिन राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख सचिन पायलट कहते हैं, "दीवारों पर लिखा है। कांग्रेस बड़े बहुमत के साथ आ रही है। राजस्थान के चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए केंद्र में सरकार बनाने का रास्ता खोलेंगे।" अगर बात साल 2013 चुनावों की जाए तो यहां बीजेपी ने 16 आदिवासी सीटों में से 14 पर जीत हासिल की थी।
Created On :   20 Sept 2018 11:04 AM IST