- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Congress president Rahul Gandhi on tour of Rajasthan for assembly elections
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान में बोले राहुल- गली गली में शोर है, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है

हाईलाइट
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान के सागवाड़ा में किए गायत्री मंदिर के दर्शन।
- राहुल ने चुनावी रैली में राफेल सौदे, GST, बढ़ते NPA और केन्द्र सरकार की नीतियों को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना।
- राहुल ने कहा- मोदी जी के सारे वादे झूठे निकले।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के सागवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने गायत्री मंदिर जाकर माता के दर्शन किए और विधानसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद लिया। यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम मोदी को चोर करार दिया। उन्होंने कहा, 'आज हिंदुस्तान में और पूरे राजस्थान में आवाज उठ रही है कि गली-गली में शोर हैं, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है।' जनरैली में उन्होंने राफेल सौदे, GST, बढ़ते NPA और केन्द्र सरकार की नीतियों को लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला।
यह बोले राहुल :
- हमें आपके मन की बात में इंटरेस्ट है। हम आपके मन की बात सुनना चाहते हैं| इस बार कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता तय करेगा कि कैंडिडेट कौन होगा
- युवाओं मैं आपसे सुनना चाहता हूं कि आपके बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपया पहुंचा? हां या ना!
- राजस्थान के युवा चीन से मुकाबला कर सकते हैं और ये काम राजस्थान की सरकार करके दिखायेगी। आपने झूठे वायदे सुन लिये।
- यहां से रेलवे लाईन छीन ली और मनरेगा भी छीन लिया। जिस मनरेगा ने करोड़ों लोगों की जिंदगी बदली उसके बारे में प्रधानमंत्री कहते हैं बेकार प्रोग्राम है, कांग्रेस पार्टी ने हिंदुस्तान के लोगों से गढ्ढे खुदवाये।
- हिंदुस्तान के छोटे दुकानदार को आज तक समझ नहीं आया कि ये गब्बर सिंह टैक्स क्या है। कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी तो गब्बर सिंह टैक्स को बदलकर हम जीएसटी बना देंगे; ये रोज-रोज फार्म नहीं भरना पड़ेगा।
- एक शब्द नहीं निकला मुंह से। पहले कहते थे किसानों को सही दाम दूंगा, काला धन खत्म करुंगा, 2 करोड़ नौकरियां दूंगा, अच्छे दिन आयेंगे।
- उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ किसानों ने कर्जा माफी का फार्म भरा और मैंने देश के चौकीदार से कहा कि आपने पिछले साल में 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपये का कर्जा हिन्दुस्तान के 15 सबसे अमीर लोगों का माफ किया। आप देश के प्रधानमंत्री हैं इन किसानों का कर्जा भी माफ कीजिए।
- आज हिंदुस्तान में और पूरे राजस्थान में आवाज़ उठ रही है - गली-गली में शोर हैं, हिंदुस्तान का चौकीदार चोर है।
- देश के वित्त मंत्री ने 9000 करोड़ चोरी करने वाले को भगा दिया और प्रधानमंत्री जी कुछ नहीं कहते हैं।
- जब 9000 करोड़ रुपया चोरी करके विजय माल्या देश से भागता है तो वो संसद भवन में हिंदुस्तान के वित्त मंत्री से मिलकर भागता है। ये मैंने नहीं कहा अरुण जेटली जी ने कहा कि विजय माल्या जाने से पहले मिला और बताया कि वो लंदन जा रहा है।
- अनिल अंबानी ने अपनी पूरी जिंदगी में हवाई जहाज नहीं बनाया मगर मोदी जी ने रक्षा मंत्री से बिना पूछे अनिल अंबानी को कांट्रैक्ट दिया।
- यूपीए सरकार ने 526 करोड़ रुपये प्रति हवाई जहाज का रेट रखा था। नरेन्द्र मोदी जी के नये कांट्रैक्ट में 1600 करोड़ रुपये का रेट रखा।
- जब यूपीए की सरकार थी तो वायुसेना के लिये यूपीए सरकार ने हवाई जहाज खरीदने का काम किया। फ्रांस की कंपनी से वायुसेना का कांट्रैक्ट था। 126 हवाई जहाज खरीदने थे और यूपीए सरकार ने 526 करोड़ रुपये में एक हवाई जहाज खरीदना तय किया।
- कांग्रेस पार्टी ने यहां जो 2000 करोड़ की रेलवे लाईन दी थी जो सब जिलों को जोड़ने का काम करती, गरीबों के लिये दरवाजा खोलती उसको कैंसिल कर दिया
- पूरे हिन्दुस्तान का रेल बजट 1 लाख 50 हजार करोड़ का है। मोदी जी ने बुलेट ट्रेन के बारे में भाषण दिया और कहा कि हिंदुस्तान को बुलेट ट्रेन की जरुरत है और इसका दाम है 1 लाख करोड़ रुपया।
- गौरव यात्रा की सब गाड़ियों के पेट्रोल का पैसा आपकी जेब से निकाला जा रहा है| जब आप मोदी जी का मुस्कुराता हुआ चेहरा देखते हैं या वसुंधरा जी का टीवी पर इश्तेहार देखते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि पूरा का पूरा पैसा आपकी जेब से निकाला जाता है।
- हमारे नेताओं ने एक बात समझ ली है कि भाजपा की सरकारों से राजस्थान की जनता को दर्द और दुःख हो रहा है।
- कुछ दिन पहले मैंने अखबार खोला और अखबार में मैंने फोटो देखी, फोटो में सचिन पायलट मोटरसायकिल चला रहे थे और मोटरसायकिल पर अशोक गहलोत जी बैठे थे तो मैंने कहा कि चलो राजस्थान में चुनाव जीत गयी।
आदिवासियों पर फोकस
राहुल अपनी रैली के जरिए आज दक्षिण राजस्थान में प्रचार किया। राहुल का फोकस उन अदिवासी इलाकों पर ज्यादा है, जहां कांग्रेस बीते सालों में कमजोर साबित हुई है। राहुल सागवाड़ा कस्बे में आदिवासियों को फिर से कांग्रेस के पाले में लाने के लिए 45 लाख की आदिवासी आबादी के प्रतिनिधियों को संबोधित किया।
2013 में मिली थी बीजेपी को जीत
साल 2013 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के साथ कांग्रेस का गढ़ कहा जाने वाला आदिवासी बहुल उदयपुर, बांसवाड़ा, डुंगरपुर और प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस के हाथ से निकल गया था। यहां की जनता ने कांग्रेस के हाथ को छोड़कर कमल का साथ दिया था। नतीजतन 2013 के चुनाव में बीजेपी को शानदार जीत मिली। राहुल गांधी ने आदिवासियों की 'घर वापसी' के लिए राजस्थान में अपनी पहली चुनावी सभा के लिए इस क्षेत्र को चुना है।
पीएम मोदी का प्रभाव
राजस्थान के आदिवासी इलाके गुजरात से सटे हुए है। यहां पीएम मोदी का प्रभाव ज्यादा है। गुजरात में मोदी के अच्छे काम के नाम पर बीजेपी ने धीरे-धीरे आदिवासियों में अपनी पकड़ बनाई। इसके अलावा RSS इस इलाके में पिछले 2 दशक से काम कर रही है जो बीजेपी की जीत के लिए आधार का काम कर रहा है। इन वजहों से कांग्रेस के लिए यहां ज्यादा मेहनत करना होगा।
अदिवासी क्षेत्र से राहुल का पुराना नाता
इस इलाके से राहुल गांधी का जज्बाती रिश्ता भी है। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की अस्थियां बनेश्वर धाम में सोम-माही नदियों में प्रवाहित की गई थीं। माना जाता है कि बनेश्वर धाम आदिवासियों का 'महाकुंभ' है।
कांग्रेस को मिलेगा बहुमत
भले इन आदिवासी क्षेत्रों में बीजेपी की पकड़ मजबूत हो, लेकिन राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख सचिन पायलट कहते हैं, 'दीवारों पर लिखा है। कांग्रेस बड़े बहुमत के साथ आ रही है। राजस्थान के चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए केंद्र में सरकार बनाने का रास्ता खोलेंगे।' अगर बात साल 2013 चुनावों की जाए तो यहां बीजेपी ने 16 आदिवासी सीटों में से 14 पर जीत हासिल की थी।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 1345 अंकों की बढ़त, निफ्टी 16000 के पार बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (17 मई 2022, मंगलवार) जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,344.63 अंक यानी कि 2.54 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 54,318.47 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 417 अंक यानी कि 2.63 फीसदी की तेजी के साथ 16,259.30 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं बैंक निफ्टी 794.30 अंको की बढ़त के साथ 34301.90 पर बंद हुआ। क्षेत्र विशेष के सारे सूचकांकों में तेजी रही। मेटल सूचकांक में 6 % तथा ऑटो, बैंक, आयल एंड गैस, आईटी, कैपिटल गुड्स एंड एफएमसीजी सूचकांक में 2-3 % की वृद्धि हुई। निफ्टी के शेयरों में हिंडाल्को, टाटा स्टील, कोल इंडिया, जेएसडब्लू स्टील एवं ओएनजीसी में सबसे अधिक तेजी रही।
दैनिक चार्ट पर डोजी बनने के बाद बुलिश मारबोजु कैंडल बना है जो आनेवाले सत्रों के लिये ट्रेंड रिवर्सल का संकेत दे रहा है। इसके अतिरिक्त निफ्टी ने होरिजेंटल लाइन पर ब्रेकआउट दिया है जो नीचे के स्तरों से खरीदारी दर्शाता है। निफ्टी 21 एवं 50 दिनों के एचएमए के ऊपर टिक पाया है, वो भी मार्केट के ऊपर जाने का ही संकेत दे रहा है।
मोमेन्टम संकेतक आरएसआई तथा स्टॉकस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड जोन से रिवर्स हुए हैं जो निफ्टी में भी रिवर्सल का संकेत है। निफ्टी का सपोर्ट 15800 पर है एवं 16400 एक तात्कालिक अवरोध हो सकता है।इस स्तर को पार करने के पश्चात नई खरीदारी आ सकती है। बैंक निफ्टी में सपोर्ट 33800 तथा अवरोध 35500 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 262 अंक की बढ़त के साथ 53,236 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 87 अंक की तेजी के साथ 15,929 के स्तर पर खुला था।
पलक कोठारी
रिसर्च एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आज है बाबू महाराज की दूज, राजस्थान में लगा विशाल मेला
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान चुनाव : बीजेपी 4G की स्पीड से बदल रही मुस्लिम गांवों के नाम
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान : दो लोकसभा, एक विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान: चुनाव से पहले 1 करोड़ Jio फोन बांटेगी वसुंधरा सरकार, रिचार्ज भी कराया जाएगा
दैनिक भास्कर हिंदी: मिशन 2018 : 11 अगस्त को राजस्थान में चुनावी बिगुल फूंकेंगे राहुल गांधी