मिशन 2018 : 11 अगस्त को राजस्थान में चुनावी बिगुल फूंकेंगे राहुल गांधी

Congress president Rahul Gandhi will meet party workers in Rajasthan
मिशन 2018 : 11 अगस्त को राजस्थान में चुनावी बिगुल फूंकेंगे राहुल गांधी
मिशन 2018 : 11 अगस्त को राजस्थान में चुनावी बिगुल फूंकेंगे राहुल गांधी
हाईलाइट
  • 11 अगस्त को राजस्थान जाएंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी।
  • पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
  • पदाधिकारियों के साथ लेंगे बैठक।
  • पार्टी के खिलाफ अनावश्यक बयानबाजी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी- राहुल गांधी।

डिजिटल डेस्क, जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 11 अगस्त को राजस्थान में चुनावी आगाज करेंगे। दिल्ली में उनके आवास पर राजस्थान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक के बाद इस संबंध में फैसला लिया गया। इस बैठक में पार्टी महासचिव एवं राजस्थाने के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, अविनाश पांडे समेत कई नेता शामिल हुए। इससे पहले राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपनी गौरव यात्रा के साथ चुनावी आगाज कर चुकी हैं। हाल ही में हुए लोकसभा उपचुनावों में जीत के बाद कांग्रेस का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है, वहीं तमाम विरोध के बीच बीजेपी ने वसुंधरा राजे को ही सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है।


Created On :   7 Aug 2018 9:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story