अपनी विफलता छुपाने के लिए विपक्षियों को झूठे मामले में फंसा रही है मोदी सरकार : कांग्रेस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह अपने राजनीतिक विरोधियों को झूठे मामलों में फंसा रही है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि शासन की विफलता से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी सरकार इस तरह की साजिश रच रही है। कांग्रेस की ओर से यह टिप्पणी CBI द्वारा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले में चार्जशीट दाखिल करने के बाद आई है।
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध आरोपपत्र और फर्जी आपराधिक मामले मोदी सरकार की साजिश को उजागर करते हैं। उन्होंने कहा, "मोदी सरकार 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले खुद को जनाक्रोश से बचाने के लिए विपक्ष के नेताओं पर हमले कर रही है।" बीजेपी पर जांच एजंसियों का गलत उपयोग करने का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा, "राजनीतिक प्रतिशोध की इस कार्रवाई का उद्देश्य वास्तविक मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाना भर है। कांग्रेस इस प्रकार की कार्रवाई के आगे कभी नहीं झुकेगी।"
बता दें कि कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा व 33 अन्य के खिलाफ CBI ने 1500 करोड़ रुपए के मानेसर भूमि सौदे में हुए भ्रष्टाचार को लेकर शुक्रवार को चार्जशीट दायर की है। CBI ने शुक्रवार को ही बोफोर्स मामले में भी फिर से कोर्ट का रूख किया है। CBI ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर दिल्ली हाई कोर्ट के 2005 के एक फैसले को चुनौती दी, जिसमें हिंदूजा बंधुओं समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया था। इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर भी उंगलियां उठी थी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने बोफोर्स मामले का उदाहरण देते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार कांग्रेस को बदनाम करने के लिए इस मुद्दे को जीवित बनाए रखना चाहती है। उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार कुछ विकास तो कर नहीं पा रही है। बस पुराने मुद्दों को उठाकर कांग्रेस नेताओं पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर अपनी लाज बचाने की कोशिश में है।"
Created On :   3 Feb 2018 11:44 PM IST