- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Congress targets government on Chinese incursion in Arunachal
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस ने अरुणाचल में चीनी घुसपैठ को लेकर सरकार पर निशना साधा

हाईलाइट
- कांग्रेस ने अरुणाचल में चीनी घुसपैठ को लेकर सरकार पर निशना साधा
नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर तनाव के बीच, कांग्रेस ने भाजपा सांसद तापिर गाओ के बयान का हावाल देते हुए अरुणाचल प्रदेश में चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाया है।
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तापिर गाओ के हवाले से कहा, पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले में सुबनसिरी नदी के दोनों तटों पर मैकमोहन रेखा के भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है।
तिवारी ने कहा, उनके (तापिर गाओ) अनुसार चीनी सेना ने भारतीय क्षेत्र में एक नया बेस बानाया है, जिसे माझा कहा जाता है। उनके मुताबिक, भारतीय क्षेत्र में ये अतिक्रमण कई किलोमीटर है। यह पहली बार नहीं है जब तापिर गाओ ने ये खुलासे किए हैं।
कांग्रेस ने अरुणाचल पूर्व के सांसद की एक क्लिप दिखाई, जब वह लोकसभा में बोल रहे थे कि चीनी माझा में आ गए हैं, जो अतीत में एक भारतीय सैन्य अड्डा रहा है।
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने सरकार को पूर्वोत्तर में और सीमाओं पर अधिक सतर्क रहने के लिए आगाह किया है।
तिवारी ने आरोप लगाया कि जब से भारतीय क्षेत्र में चीनी अतिक्रमण के बारे में खबरें सामने आई हैं, राजग-भाजपा सरकार उन खबरों को दबाने और जमीनी स्तर पर तथ्यों को छिपाने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे जानते हैं कि गलवान घाटी, पैंगोंग त्सो झील में हालात ठीक नहीं हैं।
कांग्रेस ने कहा कि पार्टी चीनी सेना के पैटर्न पर प्रकाश डाल रही है कि कैसे वे धीरे-धीरे एलएसी के पार भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहे हैं और भारतीय क्षेत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी केवल भारत सरकार के पास है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में अकेले 23 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं चरणजीव
दैनिक भास्कर हिंदी: आईएमडी ने मॉनसून से पूर्व उत्तरी राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया
दैनिक भास्कर हिंदी: राजनाथ ने व्यापारिक वार्ता बाद मॉस्को में विजय दिवस परेड में हिस्सा लिया
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में गुरुवार को पहुंचेगा मानसून : आईएमडी
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान की राजधानी में हिंदुओं का पहला मंदिर और श्मशान घाट