उप्र में घोटालों के खिलाफ 22 जून से अभियान चलाएगी कांग्रेस

Congress to campaign against scams in UP from June 22
उप्र में घोटालों के खिलाफ 22 जून से अभियान चलाएगी कांग्रेस
उप्र में घोटालों के खिलाफ 22 जून से अभियान चलाएगी कांग्रेस

लखनऊ, 20 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि 69000 शिक्षकों की भर्ती और पशुधन घोटाले के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 22 जून से पोल खोलो अभियान चलाएगी।

अजय लल्लू ने यहां शनिवार को जारी अपने बयान में बताया कि 22 जून से उप्र में हो रहे घोटालों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अभियान चलाने जा रही है। इसके तहत पहले दिन हर जिले पर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को घोटालों और भ्रष्टाचार के संदर्भ में ज्ञापन दिया जाएगा।

उनके बयान के मुताबिक, प्रदेशव्यापी अभियान के तहत प्रत्येक जिले और ब्लॉक स्तर पर बड़े पैमाने पर पर्चा वितरण, पोस्टर आदि के माध्यम से प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को जनता के सामने लाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 25 जून को हर जिले में सामूहिक उपवास का कार्यक्रम होगा। 2 से 12 जुलाई तक प्रदेश के हर जिले के हर ब्लॉक को कवर करते हुए छोटी-छोटी टोलियों में पर्चा वितरण कार्यक्रम के साथ शिक्षक भर्ती घोटाले और पशुधन घोटाले का सच जनता के बीच रखा जाएगा। 14 से 19 जुलाई तक सूबे की हर ग्रामसभा तक भ्रष्टाचार और घोटालों को उजागर करने वाले पोस्टर ग्रामसभा, चौक-चट्टी पर चस्पा किए जाएंगे।

लल्लू ने कहा कि अभियान की तैयारी के तहत लाखों की संख्या में पोस्टर-पर्चा डिजाइन करके छपकर आ चुके हैं। सारी सामग्री जिलों तक पहुंच गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से हर जिले, ब्लाक और ग्रामसभा तक घोटालों और भ्रष्टाचार से संबंधित सरकार की कारगुजारियों को जनता के समक्ष रखा जाएगा।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते प्रत्येक जिले के अध्यक्ष को महामारी के दौरान जरूरी गाइडलाइंस का हर हालत में पालन करने और करवाने के साथ-साथ अभियान में भागेदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Created On :   20 Jun 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story