Corona Vaccination: सबसे तेज कोरोना टीका लगाने के मामले में भारत नंबर वन, देश में 24 दिन में 60 लाख लोगों को लगा कोरोना का टीका

Corona Vaccination: In the country, 60 million people got Corona vaccine in 24 days
Corona Vaccination: सबसे तेज कोरोना टीका लगाने के मामले में भारत नंबर वन, देश में 24 दिन में 60 लाख लोगों को लगा कोरोना का टीका
Corona Vaccination: सबसे तेज कोरोना टीका लगाने के मामले में भारत नंबर वन, देश में 24 दिन में 60 लाख लोगों को लगा कोरोना का टीका
हाईलाइट
  • 23 लोगों की मौत पर सरकार ने दी सफाई
  • बीते 24 घंटों में एक 29 वर्षीय महिला की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान को सोमवार को 24 दिन हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सोमवार शाम 6 बजे तक 60,35,660 लोगों को वैक्सीन लगाई गईं है। इनमें से कुल 54,12,270 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। वहीं दो फरवरी से स्वास्थ्य मंत्रालय ने फ्रंटलाइन कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगाने की शुरुआत की और इनकी संख्या 6,23,390 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सबसे तेज कोरोना टीका लगाने के मामले में भारत पूरे विश्व में अब भी नंबर वन बना हुआ है। भारत ने यह उपलब्धि महज 24 दिनों में हासिल की है। वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका को कुल 26 दिन लगे जबकि ब्रिटेन ने इसे 46 दिनों में इसे हासिल किया।

23 लोगों की मौत पर सरकार ने दी सफाई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव मनोहर अगनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि टीका लगने के बाद अब तक 23 लोगों की मौत हुई है लेकिन इन मौतों का प्रमुख कारण वैक्सीन नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी तरह की गंभीर प्रतिकूल घटना की खबर नहीं आई है। उन्होंने बताया कि इन मौतों में 9 की मौत अस्पताल में हुई और 14 की मौत अस्पताल के बाहर हुई। 

बीते 24 घंटों में एक 29 वर्षीय महिला की मौत
वहीं पिछले 24 घंटों में एक 29 वर्षीय महिला की मौत की सूचना मिली है। अगनानी ने कहा कि टीकाकरण के कारण अब तक कुल 29 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं इनमें से 19 को छुट्टी दे दी गई है जबकि एक का इलाज चल रहा है। 

Created On :   8 Feb 2021 5:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story