कोरोना वॉरियर : हरियाणा कांस्टेबल तैयार कर रही मास्क

Corona Warrior: Haryana constable preparing masks
कोरोना वॉरियर : हरियाणा कांस्टेबल तैयार कर रही मास्क
कोरोना वॉरियर : हरियाणा कांस्टेबल तैयार कर रही मास्क

चंडीगढ़, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर हरियाणा पुलिस की एक महिला कांस्टेबल सेवाएं देने के बाद ऑफ ड्यूटी में अपने सहयोगियों और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए मास्क तैयार कर रही हैं।

अन्य कोविड-19 वॉरियर की तरह ही कांस्टेबल कृष्णा की तैनाती भी शहर में लॉकडाउन को लागू कराने और नियमों का पालन कराने को लेकर हुई है, वह वर्तमान में हरियाणा के फतेहाबाद में अपनी सेवाएं दे रही हैं।ड्यूटी करने के बाद वह अपने पति के साथ फ्रंट लाइन स्टाफ के लिए मास्क बनाने का कार्य करती हैं। अब तक वह दो हजार से अधिक मास्क तैयार कर चुकी हैं। सभी मास्कों को उन्होंने अपने सहयोगियों और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए तैयार किया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी ट्विटर पर हैश टैग इंडिया फाइट कोरोना के साथ उनके कार्य को साझा कर उनकी सराहना की है।मास्क वितरित करने के उद्देश्य पर कांस्टेबल ने कहा कि वह वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई को रोक नहीं सकती हैं।

 

Created On :   30 April 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story