Coronavirus in india: देश में बीते 24 घंटों में 269 लोग कोविड-19 पॉजिटिव मिले और 3 लोगों ने जान गवाई, अब तक 1619 संक्रमित, 47 की मौत
- देश में 1419 लोग अब भी अस्पताल में कोरोना से जंग लड़ रहे
- देश में सबसे ज्यादा संक्रमित 302 और सबसे ज्यादा 10 मौतें महाराष्ट्र में हुईं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमण के 272 नए मामले सामने आए हैं और 3 लोगों ने अपनी जान गवाई है। इसके साथ ही भारत में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1619 हो गई है। इनमें से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी हैं और 150 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं, जबकि 1422 लोगों का उपचार किया जा रहा है।
मंगलवार को कोरोना वायरस के कारण 3 लोगों की मौत हुई। चंडीगढ़ में कोविड-19 संक्रमण से पहली मौत का मामला सामने आया। यहां पंजाब पुलिस से रिटायर 65 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा मध्यप्रदेश के इंदौर में 49 साल की महिला जरीन बी की सोमवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक वह कोरोना वायरस से पीड़ित थीं और वह डायबिटीज और हाई ब्लडप्रेशर की पैशेंट थीं। वहीं केरल के तिरुवंतपुरम में 68 साल के बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज के अफसर के मुताबिक वे कोविड-19 पॉजिटिव थे और उनकी किडनी फेल हो गई थी।
अब तक सोमवार को सबसे ज्यादा 12 मौतें हुईं
कोरोना वायरस के कारण देश से सबसे ज्यादा मौतें सोमवार को हुईं। यहां 12 लोगों की मौत के मामले सामने आए। कोरोना संक्रमण से सोमवार को तेलंगाना में 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। तेलंगाना सरकार ने सोमवार को बताया था कि इन सभी की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई। ये सभी 6 मृतक इसी महीने दिल्ली में निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में पहुंचे थे। सरकार ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण हुई इन 6 मौतों में से 2 की मौत गांधी अस्पताल में हुई। इसके अलावा बाकी लोगों में अपोलो अस्पताल में एक, ग्लोबल अस्पताल में एक, निजामाबाद में एक और गडवाल जिले में एक की मौत हुई है। वहीं महाराष्ट्र के मुंबई में 80 साल के बुजुर्ग और पुणे में 52 साल के व्यक्ति की मौत हुई। इसके साथ ही महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा सबसे ज्यादा हो गया है। यहां अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा सोमवार को मध्यप्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई थी।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 10 लोगों की मौत
कोरोना वायरस का असर महाराष्ट्र में हुआ है। यहां अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 302 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद तेलंगाना में 8, गुजरात में 6, मध्यप्रदेश में 5, पंजाब में 4, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में 3-3, दिल्ली, जम्मूकश्मीर और केरल में 2-2, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडू और बिहार में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।
सबसे ज्यादा संक्रमित लोग भी महाराष्ट्र में
वहीं यदि संक्रमित लोगों की बात की जाए तो अब तक यहां भी महाराष्ट्र सबसे आगे है। यहां 302 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं केरल में 241, तमिलनाडू में 124, दिल्ली में 120, उत्तरप्रदेश में 104, कर्नाटक में 101, राजस्थान 93, तेलंगाना 92, गुजरात 74, मध्यप्रदेश 66, जम्मू और कश्मीर 55, आंध्र प्रदेश 44, हरियाणा 43, पंजाब 41, पश्चिम बंगाल 27, बिहार 21, चंडीगढ़ 15, लद्दाख 13, अंडमान और निकोबार द्वीप 10, छत्तीसगढ़ 9, उत्तराखंड 7, गोआ 5, ओडिशा 4, हिमाचल प्रदेश 3, असम, हिमाचल प्रदेश, असम, झारखंड, मणिपुर, मीजोरम और पुडूचेरी में 1-1 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
Created On :   31 March 2020 11:50 PM IST
Tags
- कोरोना वायरस
- चीन में कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- भारत में कोरोना वायरस
- कोरोनावायरस उपचार
- कोरोना वायरस लक्षण
- कोरोनावायरस
- कोरोना वायरस
- चीन में कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- भारत में कोरोना वायरस
- कोरोनावायरस उपचार
- कोरोना वायरस लक्षण
- कोरोनावायरस
- कोरोना वायरस
- चीन में कोरोना वायरस
- दुनिया में कोरोना वायरस
- भारत में कोरोना वायरस
- कोरोनावायरस उपचार
- कोरोना वायरस लक्षण
- कोरोनावायरस