Coronavirus in India: देश में फिर टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा नए केस, 407 लोगों की मौत

Coronavirus in India Live News Updates COVID19 Total Positive Cases deaths Health Ministry highest single day spike
Coronavirus in India: देश में फिर टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा नए केस, 407 लोगों की मौत
Coronavirus in India: देश में फिर टूटा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा नए केस, 407 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर अब और तेजी से बढ़ रहा है। यहां संक्रमितों का आंकड़ा 4.90 लाख के पार पहुंच गया है। शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान देश में सर्वाधिक 17,296 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यह संक्रमण के नए मामलों में अब तक का सबसे बड़ा इजाफा है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4 लाख 90 हजार 401 हो गई है। वहीं एक दिन में 407 लोगों ने जान गंवाई है। जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या 15 हजार 301 हो गई है। अब तक 2 लाख 85 हजार 637 मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना के 1 लाख 89 हजार 463 सक्रिय मामले हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया, एक दिन में 2 लाख 15 हजार 446 कोरोना सैंपल्स का टेस्ट किया गया। जबकि 25 जून तक 77 लाख 76 हजार 228 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 

देश में कोरोना के मरीजों के रिकवरी रेट 58.24 प्रतिशत है। महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु देश में प्रभावित राज्यों में शीर्ष पर हैं। महाराष्ट्र में अब तक 1,47,741 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 6,931 मौतें भी शामिल हैं। यहां बीते 24 घंटों में 192 मौतों के साथ 4,841 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले 73,780 और इससे हुई मौतें 2,429 हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 70,977 मामले और इससे होने वाली मौतों की संख्या 911 है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 64 मौतें हुई हैं, जबकि 3,000 नए मामले सामने आए हैं, वहीं तमिलनाडु 3,509 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 45 लोगों की मौत हुई है।

वहीं 10,000 से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात में 29,520 मामले और 1,753 मौतें, उत्तर प्रदेश (20,193), राजस्थान (16,296), मध्य प्रदेश (12,596), पश्चिम बंगाल (15,648), हरियाणा (12,463), कर्नाटक, (10,560), आंध्र प्रदेश में (10,884) और तेलंगाना (11,364) शामिल हैं।

Created On :   26 Jun 2020 4:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story