नीरव मोदी की विदेशी संपत्ति की जांच के लिए LR जारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राजधानी की एक विशेष अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 11 हजार 394 करोड़ रुपए के घोटाले मामले में आरोपी नीरव मोदी की विदेश स्थित संपत्ति की जांच के लिए 6 देशों को लेटर ऑफ रोगेटरी (LR) यानि आग्रह पत्र जारी किया है। जिन देशों को LR जारी किया गया है. उसमें हांगकांग, दक्षिण अफ्रीका, यूएसए, यूके और यूएई शामिल हैं। न्यायाधीश एमएस आजमी ने यह LR ईडी की ओर से दायर आवेदन पर जारी किया है। अदालत के इस आदेश से ईडी को मोदी की विदेश से जुड़ी संपत्ति की जांच करने में असानी होगी।
संपत्ति जब्त करने के उद्देश्य से दायर आवेदन
घोटाले की रकम से मोदी की ओर से खरीदी गई संपत्ति को जब्त करने के उद्देश्य से यह आवेदन दायर किया है। आवेदन के मुताबिक मोदी की हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रिका, यूएसए, युके व यूएई में काफी संपत्ति है। लेटर आफ रेगोटरी (आग्रह पत्र) अदालत की ओर से दूसरे देश को जारी किया जाता है। ताकि वहां की कानूनी संस्थाओं के सहयोग से स्थानीय जांच एजेंसी अपनी कार्रवाई को अंजाम दे सके।
धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के जरिए लिया लोन
सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता हितेन वेणेगांवकर ने कहा कि मोदी एक बड़ा हीरा व्यापारी है। उसकी विदेशों में डायमंड ज्वेलरी के कई फर्म और शोरुम हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी ने धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंक से करोडो रुपए ले कर विदेशों में संपत्ति खरीदने में लगाए हैं।
गबन किए गए पैसों की वसूली की कवायद
ईडी इस संपत्ति की जांच करना चाहती है, ताकि बैंक के गबन किए गए पैसो की वसूली की जा सके। गौरतलब है कि सीबीआई ने 31 जनवरी को नीरव मोदी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने अपनी जांच शुरु की थी। फिलहाल 6 देशों को LR जारी कर दिया गया है। ताकि जांच में कोई अड़चन न हो।
Created On :   26 Feb 2018 8:19 PM IST