COVID-19 Pandemic: कुवैत में दफनाया गया शव, परिजनों ने भारत में पुतले का किया अंतिम संस्कार

Covid 19 pandemic rajasthan dungarpur dead body kuwait effigy funeral
COVID-19 Pandemic: कुवैत में दफनाया गया शव, परिजनों ने भारत में पुतले का किया अंतिम संस्कार
COVID-19 Pandemic: कुवैत में दफनाया गया शव, परिजनों ने भारत में पुतले का किया अंतिम संस्कार

डिजिटल डेस्क, डूंगरपुर। कुवैत में राजस्थान के एक शख्स की नोवल कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो गई। कोविड-19 संक्रमित होने के कारण मृतक का शव भारत नहीं आ सका। कुवैत सरकार ने मृतक को  वहीं दफना दिया। ऐसे में डूंगरपुर के रहने वाले मृत शख्स के परिजनों ने उसका पुतला बनाया और हिंदू रीति रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार किया। 

कुवैत में बिजनेस करता था शख्स
स्थानिय पुलिस के अनुसार डूंगरपुर के रहने वाले दिलीप लंबे कुवैत में होटल के बिजनेस में था। वहां उसे कोरोना संक्रमण हो गया। दिलीप को अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा पाए। कोविड-19 का मरीज होने के कारण शव को कुवैत से भारत भेजने में काफी परेशानी थी। ऐसे में कुवैत सरकार ने शव वहीं दफना दिया

अजब-गजब लव स्टोरी: शादीशुदा प्रेमी के घर पहुंची 57 वर्षीय प्रेमिका, पत्नी से कहा- पूरी प्रॉपर्टी रख लो, पति मुझे दे दो

परिवार ने पुतले का किया अंतिम संस्कार
दिलीप को आखिरी बार नहीं देख पाने का उनके परिवार को काफी दुख था। परिजनों ने उनकी अंतिम संस्कार करने की ठान ली। दिलीप के परिवार वालों ने एक पुतला बनाया। उसे मृतक के पुराने कपड़े और फोटो लगा कर अंतिम यात्रा निकाली। इसके बाद श्मशान घाट ले जाकर पुतले का दाह संस्कार किया। दिलीप के घरवालों का कहना कि अब उन्हें तसल्ली है। 
 

Created On :   2 May 2020 9:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story