भारत में कोरोना का कहर: पिछले 12 घंटे में मिले 490 मरीज, देश में कुल मामले 4 हजार के पार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि पूरे देश में इसके संक्रमण के कुल 4,067 मामले हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रविवार की शाम के बाद अब तक देश में कोरोना संक्रमण के करीब 490 नये मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान इस घातक वायरस ने 26 लोगों की जान ले ली है।
Increase of 490 #COVID19 cases in the last 12 hours, India"s positive cases cross 4000 mark - at 4067 (including 3666 active cases, 292 cured/discharged/migrated people and 109 deaths): Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/d5xHg53Y3M
— ANI (@ANI) April 6, 2020
बता दें कि रविवार की शाम तक कोरानावायरस के देशभर में कुल 3,577 मामले आए थे जबकि इससे 83 लोगों की मौत हो चुकी थी। सोमवार की सुबह 9 बजे मंत्रालय की वेबसाइट पर अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले यानी जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या 3,666 जबकि इस बीमारी से निजात पाकर स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 291 थी। जानकारी के अनुसार, कोरोना के कुल मामलों में 30 फीसदी तब्लीगी जमात से जुड़े हैं।
COVID-19 cases cross 4,000 mark in India
— ANI Digital (@ani_digital) April 6, 2020
Read @ANI story | https://t.co/bSmRzQUWHA pic.twitter.com/S5HHd2KcCB
भोपाल में कोरोना वायरस से पहली मौत, 62 साल के व्यक्ति ने तोड़ा दम
Created On :   6 April 2020 11:19 AM IST