फिर ना'पाक' हरकत: पुंछ सेक्टर में सीमापार से भारी मात्रा में गोलीबारी, तीन स्थानीय नागरिकों की मौत

Cross-border firing in Poonch sector, three local civilians killed
फिर ना'पाक' हरकत: पुंछ सेक्टर में सीमापार से भारी मात्रा में गोलीबारी, तीन स्थानीय नागरिकों की मौत
फिर ना'पाक' हरकत: पुंछ सेक्टर में सीमापार से भारी मात्रा में गोलीबारी, तीन स्थानीय नागरिकों की मौत
हाईलाइट
  • 8 जुलाई को भी सीजफायर के उल्लंघन में हुई थी नागरिक की मौत
  • गुरुवार रात को गोलीबारी में भारतीय पोस्ट को बनाया निशाना

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। शुक्रवार रात फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के गुलपुर सेक्टर में पाक की ओर से भारी मात्रा में गोलीबारी की गई। इस गोलीबारी में तीन स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई है। 

बताया जा रहा है कि गुलपुर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी की चपेट में मोहम्मद रफीक का घर आ गया। इसमें मोहम्मद रफीक (58), उनकी पत्नी राफिया बी (50) और उनका बेटा (15) इरफान की मौके पर ही मौत हो गई। LoC पर रुक-रुककर गोलीबारी अभी जारी है। 

गुरुवार रात को गोलीबारी में भारतीय पोस्ट को बनाया निशाना
बता दें कि इससे पहले भी गुरुवार को पाकिस्तीन ने सीमा पर बीएसएफ की चौकियों के साथ रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था। रात करीब 11 बजे पाकिस्तान 25 चिनाब रेंजर्स ने पप्पू चक से भारतीय सीमा में गोलाबारी शुरू की जो शुक्रवार सुबह पांच बजे तक जारी रही। इस दौरान बीएसएफ की चांदवा पोस्ट को निशाना बनाया और साथ लगते रिहायशी इलाके को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी। बीएसएफ के जवानों ने भी पाकिस्तानी सेना की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया था। 

8 जुलाई को भी सीजफायर के उल्लंघन में हुई थी नागरिक की मौत
बता दें कि LoC पर पाकिस्तानी सेना की यह कायराना हरकत लगातार जारी है। पुंछ जिले के बालाकोटे सेक्टर में 8 जुलाई को भी पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। इसमें एक नागरिक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था।

Created On :   17 July 2020 7:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story