- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लागू, 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी
- कोरोनाः दिल्ली के अस्पतालों में हालत खराब, ICU के सिर्फ 42 बेड उपलब्ध
- दिल्ली: 22 अप्रैल से AIIMS में ओपीडी बंद रहेगी
- IPL 2021: CSK ने RR को दी करारी शिकस्त, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
- रिपोर्ट: राष्ट्रीय स्तर पर एक महीने के ‘लॉकडाउन’ से जीडीपी में हो सकता है दो प्रतिशत नुकसान
J&K : आतंकी हमले में CRPF जवान नासिर अहमद शहीद

हाईलाइट
- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में रविवार शाम को आतंकियों ने एक CRPF जवान की गोली मारकर हत्या कर दी।
- CRPF जवान नासिर अहमद 182 बटालियन में पोस्टेड थे और छुट्टी मनाने घर आए थे।
- मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. अब्दुल राशिद पर्रा ने भी CRPF जवान की मौत की पुष्टि की है।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में रविवार शाम को आतंकियों ने एक CRPF जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। CRPF जवान नासिर अहमद 182वीं बटालियन में पोस्टेड थे और छुट्टी मनाने घर आए थे। आतंकियों ने नासिर के घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी। इसके बाद नासिर को तत्काल पुलवामा के जिला अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. अब्दुल राशिद पर्रा ने भी CRPF जवान की मौत की पुष्टि की है।
1 CRPF Jawan dead after he was shot by terrorists in Pulwama, South Kashmir.
— ANI (@ANI) July 29, 2018
More details awaited. #JammuAndKashmir
इससे पहले जम्मू कश्मीर के त्राल में अगवा स्पेशल पुलिस ऑफिसर मुदस्सिर अहमद लोन को आतंकियों ने छोड़ दिया। मुदस्सिर अहमद लोन सुरक्षित अपने घर वालों के पास पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस ऑफिसर की मां ने आतंकियों से अपील करते हुए कहा था कि मुदस्सिर 3 बहनों का अकेला भाई है, और हमारा एकमात्र सहारा है उसे छोड़ दीजिए। अगवा पुलिस ऑफिसर मुदस्सिर अहमद लोन के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। आतंकियों ने शुक्रवार रात मुदस्सिर अहमद लोन को उनके घर से अगवा किया था।
मुदस्सिर को छोड़ने से पहले आंतिकियों ने उनका एक वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि एसपीओ को आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी पुलिसकर्मियों को देने का जिम्मा दिया गया है। आतंकियों ने एसपीओ को धमकी दी है कि आने वाले शुक्रवार तक नौकरी छोड़ दें नहीं तो उन्हें मार दिया जाएगा। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल से स्पेशल पुलिस ऑफिसर मुदासिर अहमद का अपहरण की किया था। त्राल को हिज्बुल मुजाहिद्दीन का गढ़ माना जाता रहा है और यह पहले कई बार आतंकियों के खिलाफ सेना और पुलिस कई बड़े अभियान चला चुकी है।