- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- CRPF man shot dead in Pulwama village of J&K
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K : आतंकी हमले में CRPF जवान नासिर अहमद शहीद

हाईलाइट
- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में रविवार शाम को आतंकियों ने एक CRPF जवान की गोली मारकर हत्या कर दी।
- CRPF जवान नासिर अहमद 182 बटालियन में पोस्टेड थे और छुट्टी मनाने घर आए थे।
- मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. अब्दुल राशिद पर्रा ने भी CRPF जवान की मौत की पुष्टि की है।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में रविवार शाम को आतंकियों ने एक CRPF जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। CRPF जवान नासिर अहमद 182वीं बटालियन में पोस्टेड थे और छुट्टी मनाने घर आए थे। आतंकियों ने नासिर के घर में घुसकर उन्हें गोली मार दी। इसके बाद नासिर को तत्काल पुलवामा के जिला अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. अब्दुल राशिद पर्रा ने भी CRPF जवान की मौत की पुष्टि की है।
1 CRPF Jawan dead after he was shot by terrorists in Pulwama, South Kashmir.
— ANI (@ANI) July 29, 2018
More details awaited. #JammuAndKashmir
इससे पहले जम्मू कश्मीर के त्राल में अगवा स्पेशल पुलिस ऑफिसर मुदस्सिर अहमद लोन को आतंकियों ने छोड़ दिया। मुदस्सिर अहमद लोन सुरक्षित अपने घर वालों के पास पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस ऑफिसर की मां ने आतंकियों से अपील करते हुए कहा था कि मुदस्सिर 3 बहनों का अकेला भाई है, और हमारा एकमात्र सहारा है उसे छोड़ दीजिए। अगवा पुलिस ऑफिसर मुदस्सिर अहमद लोन के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। आतंकियों ने शुक्रवार रात मुदस्सिर अहमद लोन को उनके घर से अगवा किया था।
मुदस्सिर को छोड़ने से पहले आंतिकियों ने उनका एक वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि एसपीओ को आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी पुलिसकर्मियों को देने का जिम्मा दिया गया है। आतंकियों ने एसपीओ को धमकी दी है कि आने वाले शुक्रवार तक नौकरी छोड़ दें नहीं तो उन्हें मार दिया जाएगा। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल से स्पेशल पुलिस ऑफिसर मुदासिर अहमद का अपहरण की किया था। त्राल को हिज्बुल मुजाहिद्दीन का गढ़ माना जाता रहा है और यह पहले कई बार आतंकियों के खिलाफ सेना और पुलिस कई बड़े अभियान चला चुकी है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री ने कहा, देश की सेवा करने वाले जवानों के हम हमेशा आभारी
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K: CRPF गश्ती दल पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, हिजबुल ने ली जिम्मेदारी
दैनिक भास्कर हिंदी: CISF जवानों को बाबा रामदेव ने दिए योग के खास टिप्स
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K: कुपवाड़ा में एलओसी के पास मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, दो जवान घायल