CWC मीटिंग : राहुल गांधी बोले- झूठ की बुनियाद पर टिकी है बीजेपी

CWC meeting : Rahul Gandhi says, BJP foundation is based on lies
CWC मीटिंग : राहुल गांधी बोले- झूठ की बुनियाद पर टिकी है बीजेपी
CWC मीटिंग : राहुल गांधी बोले- झूठ की बुनियाद पर टिकी है बीजेपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस प्रेसिडेंट बनने के बाद राहुल गांधी ने शुक्रवार को पहली बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग ली। मीटिंग में चुनाव अभियानों में बीजेपी के आक्रामक रवैये से निपटने के लिए चर्चा की गई। इसमें पीएम मोदी द्वारा मनमोहन सिंह पर लगाए गए पाकिस्तान से साठगांठ के आरोपों और 2G केस में यूपीए सरकार को मिली क्लीन चिट जैसे मुद्दों पर भी बात हुई। 

 



मीटिंग के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से चर्चा की। इस चर्चा में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरी तरह झूठ की बुनियाद पर टिकी हुई है। राहुल ने कहा, "एक-एक करके बीजेपी के सारे झूठ बाहर आ रहे हैं। इनका गुजरात मॉडर झूठा है। जीएसटी, नोटबंदी समेत तमाम चीजें झूठी हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि 2G स्पेक्ट्रम से जुड़े मामले में जो घोटाले के आरोप बीजेपी ने यूपीए की सरकार पर लगाए थे, वे भी झूठे निकले हैं।

 

झूठ पर टिकी है बीजेपी की बुनियाद

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी का पूरा का पूरा फाउंडेशन ही झूठ पर टिका हुआ है। उन्होंने कहा, "चाहे आप मोदी मॉडल देखें, खातों में 15 लाख रुपए जमा करने का वादा देखें या किसानों को उनके उत्पाद के वाजिब दाम देने की बातें हो, हर चीज में बीजेपी का झूठ सामने आ रहा है। झूठ के बिना यह पार्टी आगे ही नहीं बढ़ सकती।"

 

 

 

 

कांग्रेस को डेवलप करना है विनिंग एटिट्यूड

 

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी के पास सब कुछ है, बस उसे विनिंग एटीट्यूड चाहिए। राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने अब तक राफेल डील और अमित शाह के बेटे से जुड़े सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा, "अमित शाह के बेटे 50 हजार रुपए को 3 महीने में 80 करोड़ में बदल देते हैं लेकिन प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते। वहीं एक उद्योगपति को फायदा पहुंचाने के लिए राफेल डील को पूरी तरह से बदल दिया जाता है और प्रधानमंत्री इस पूरी डील पर चुप्पी साध लेते हैं।"

Created On :   22 Dec 2017 8:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story