केजरीवाल बोले, बैजल ने निकम्मे अधिकारी नियुक्ति किए इसलिए ठंड से मर रहे लोग

Deaths Of Homeless Due To Cold Kejriwal To Issue Notice Against Dusib Ceo
केजरीवाल बोले, बैजल ने निकम्मे अधिकारी नियुक्ति किए इसलिए ठंड से मर रहे लोग
केजरीवाल बोले, बैजल ने निकम्मे अधिकारी नियुक्ति किए इसलिए ठंड से मर रहे लोग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ठंड के कारण बेघर लोगों की मौत का कारण सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल पर मढ़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट में केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बैजल ने निकम्मे अधिकारीयों को नियुक्त कर दी जिसकी वजह से ठंड के कारण लोग मर रहे हैं।"

सीएम केजरीवाल ने कहा, वह मौत इस मामले में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे। अपने ट्वीट में सीएम ने कहा, "मीडिया में खबर आई है कि ठंड के कारण 44 बेघरों की मौत हो गई। मैं DUSIB के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने जा रहा हूं। पिछले साल लापरवाही से मौत हुई। इस साल एलजी ने निकम्मे अधिकारी को नियुक्त कर दिया।"

दिल्ली सीएम ने लिखा, "एलजी को अधिकारियों की नियुक्ति से पहले हमसे राय लेनी चाहिए थी। जबकि एलजी ने ऐसा नहीं किया। हम इस तरह सरकार कैसे चला सकते हैं?" उधर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जिस अधिकारी की नियक्ति की गई थी उनके सर्विस रिकॉर्ड को लेकर विधानसभा कमिटी ने नकारात्मक रिपोर्ट दी थी।"

सीएम केजरीवाल के ट्वीट को आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने रिट्वीट किया, "जिस अधिकारी को नियुक्त किया गया था विधानसभा की कमिटी ने उनके सर्विस रिकॉर्ड को लेकर नकारात्मक टिप्पणी की थी। चीफ सेक्रटरी कुट्टी अपने अधिकारी का बचाव करने हाई कोर्ट पहुंच गए। एलजी कभी भी ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे।" 

 

 

Created On :   8 Jan 2018 5:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story