अंतरराज्यीय आवागमन बंद करने पर निर्णय नहीं : हिमाचल सरकार

Decision not to stop interstate traffic: Himachal government
अंतरराज्यीय आवागमन बंद करने पर निर्णय नहीं : हिमाचल सरकार
अंतरराज्यीय आवागमन बंद करने पर निर्णय नहीं : हिमाचल सरकार

शिमला, 24 मई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने रविवार को कहा कि दूसरे स्थानों पर फंसे यहां के निवासियों के 31 मई से राज्य में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का कोई निर्णय नहीं है, बल्कि जो लोग आ रहे हैं, उन्हें सीमाओं पर सांस्थानिक क्वारंटीन में रखा जाएगा।

सरकार एक एक प्रवक्ता ने यहां कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य प्रतिबद्ध है।

प्रवक्ता ने कहा कि अंतराज्यीय सीमाएं सील नहीं होंगी, लेकिन नियमानुसार पासों की जरूरत होगी।

Created On :   25 May 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story