दिल्ली : मायापुरी इलाके की जूता फैक्ट्री में भीषण आग, 20 दमकल गाड़ियां पहुंचीं
- दिल्ली : मायापुरी इलाके की जूता फैक्ट्री में भीषण आग
- 20 दमकल गाड़ियां पहुंचीं
नई दिल्ली, 11 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के पश्चिमी जिले में स्थित विकासपुरी इलाके में मौजूद एक जूता फैक्टरी में शनिवार शाम करीब 5 बजे भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर 20 दमकल गाड़ियां पहुंच गई हैं।
सूचना मिलते ही दिल्ली दमकल सेवा मुख्यालय ने मौके पर पहले 10 दमकल गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन आग की भीषणता को देखकर कुछ समय बाद ही और 10 दमकल वाहनों को मौके पर भेज दिया गया है।
दिल्ली पुलिस और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग बुझाने के प्रयास युद्धस्तर पर जारी हैं।
फैक्ट्री के अंदर कितने लोग फंसे हैं, फिलहाल यह पता नहीं चल सका है। फैक्ट्री जिस जगह मौजूद है, वहां आसपास के इलाकों में भी इस आग के फैलने की आशंका है। लिहाजा, पुलिस और दिल्ली दमकल सेवा टीमों ने आसपास स्थित मकान-इमारतों में मौजूद लोगों को भी साथ-साथ बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
Created On :   11 Jan 2020 9:00 PM IST