- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Delhi air pollution levels air quality index very bad diwali
दैनिक भास्कर हिंदी: दिवाली पटाखों से जहरीली हुई दिल्ली की हवा,सांस लेने में परेशानी

हाईलाइट
- दिवाली के अगले दिन प्रदूषण के स्तर में कमी
- लोगों को सांस लेने में परेशानी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में दिवाली के अगले दिन पटाखों की वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। हर तरफ धुंध छाई है। लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन हो रही है। रविवार शाम से ही दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने पटाखे फोड़ना शुरू कर दिया था। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली के लोधी रोड इलाके में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 306 तक पहुंच गया है। जो काफी खराब स्तर का माना जाता है।
Delhi: Air Quality Index (AQI) at 306 (very poor) in Lodhi Road area. pic.twitter.com/m7VSWTOvJQ
— ANI (@ANI) October 27, 2019
नोएडा में वायु स्तर 365 पर जा पहुंचा है। दिल्ली में रविवार सुबह से ही धुंध भरी रही थी। वहीं दिल्ली के नजदीक शहरों फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गाजियाबाद में रविवार रात 11 बजे एयर क्वॉलिटी का स्तर 320, 321, 344 और 382 रहा।
Delhi: Major pollutants PM 2.5 & PM 10, at 257 & 249 respectively, both in 'Poor' category, in Mathura road area, according to the Air Quality Index (AQI) data. pic.twitter.com/JkvCzKMSA3
— ANI (@ANI) October 27, 2019
दिल्ली की तुलना में मुंबई में हवा का स्तर अच्छा है। मुंबई में दिवाली के दूसरे दिन हाजी अली क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर 50 से कम है।
Mumbai: Major pollutants PM 2.5 & PM 10, at 32 & 43 respectively, both in 'Good' category, in Haji Ali area, according to the Air Quality Index (AQI) data. https://t.co/owaO9DBBNG pic.twitter.com/itCgiEv3pq
— ANI (@ANI) October 27, 2019
कैसे मापते है एआईक्यू का स्तर ?
एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एआईक्यू) 0 से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 तक बेदर खराब और 401 से 500 के बीच खतरनाक माना जाता है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl