दिल्ली विधानसभा बजट सत्र की अवधि घटी, आगंतुकों को अनुमति नहीं

Delhi assembly budget session period reduced, visitors not allowed
दिल्ली विधानसभा बजट सत्र की अवधि घटी, आगंतुकों को अनुमति नहीं
दिल्ली विधानसभा बजट सत्र की अवधि घटी, आगंतुकों को अनुमति नहीं
हाईलाइट
  • दिल्ली विधानसभा बजट सत्र की अवधि घटी
  • आगंतुकों को अनुमति नहीं

नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। कोविड-19 के चलते दिल्ली विधानसभा ने एहतियात के तौर पर बजट सत्र को पांच दिन से घटाकर एक दिन का कर दिया है। सत्र केवल सोमवार को चलेगा, इस दौरान आगंतुकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

विधानसभा का बजट सत्र 23 मार्च से 27 मार्च के बीच प्रस्तावित था। अब यह केवल 23 मार्च को होगा।

एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार इसी दिन बजट पेश करेगी और उसी दिन पारित होगी।

साथ ही रविवार को विधानसभा में आगंतुकों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश भी जारी हुआ।

विधानसभा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया, किसी भी आगंतुक को दिल्ली विधानसभा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

एहतियात के तौर पर दिल्ली सरकार ने एक स्थान पर पांच लोगों से अधिक के इकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

सभी मॉल, सिनेमाघर, सार्वजनिक स्वीमिंग पूल, स्कूल, कॉलेज और रेस्टोरेंट भी एहतियात के तौर पर बंद कर दिए गए हैं।

Created On :   22 March 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story