- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- delhi chief minister arvind kejriwal comment on air pollution
दैनिक भास्कर हिंदी: धूल संकट पर केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, पर्यावरण सचिव को बताया जिम्मेदार
हाईलाइट
- सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आए धूल संकट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी दी है, केजरीवाल ने पर्यावरण सचिव पर मीटिंग में नहीं आने का आरोप लगाया है।
- केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने आईएएस बिरादरी को जिम्मेदार बताया है।
- केजरीवाल ने कहा है कि हम तो कब से कोशिश कर रहे हैं कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाल जाए, लेकिन पर्यावरण सचिव चार महीनों से मीटिंग में ही नहीं आ रहे हैं।
- केजरीवाल ने मोदी जी को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि दिल्ली आपकी भी है कुछ कीजिए।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आए धूल संकट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी दी है, केजरीवाल ने पर्यावरण सचिव पर मीटिंग में नहीं आने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने आईएएस बिरादरी को जिम्मेदार बताया है। केजरीवाल ने कहा है कि हम तो कब से कोशिश कर रहे हैं कि जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाल जाए, लेकिन पर्यावरण सचिव चार महीनों से मीटिंग में ही नहीं आ रहे हैं। पहले हर सप्ताह पर्यावरण विभाग में मीटिंग ली जाती थी। केजरीवाल ने मोदी जी को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि दिल्ली आपकी भी है कुछ कीजिए। जब तक आईएएस अधिकारियों हड़ताल खत्म कर काम पर नहीं लौटेंगे तब तक सबकुछ ठीक हो पाना मुश्किल है।
राज निवास से दिल्ली वासियों के नाम मेरा संदेश।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 15, 2018
हम सभी दिल्ली वासियों को अपने हक़ और सम्मान के लिए संघर्ष करना होगा।
ये विडीओ ज़रूर देखें और ज़्यादा से ज़्यादा share करें। https://t.co/sK8MsuEgMK
[removed][removed]
बता दें कि सोमवार से दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के आसमान में धूल का गुबार छाया है उससे अगले 48 घंटे और राहत नहीं मिलने वाली है। दिल्ली में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। धूल की परत की वजह से औसत न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज हुई है और न्यूनतम पारा 28 डिग्री से 33 डिग्री हो चुका है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आसमान से जब तक राहत की फुहार नहीं बरसती है तब तक लोगों को ऐसे ही प्रदूषण से दो-चार होना पड़ेगा।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकारी ने बयान दिया है कि जल्द ही दिल्ली को इस संकट से निजात दिलाई जाएगी। इसके लिए 40 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं। गडकरी ने 2 साल के भीतर दिल्ली से वायु और जल प्रदूषण को खत्म करने की बात कही है। इसके लिए सीएम, एजी, डीडीए, एनएचएआई के साथ इन सभी मुद्दो को लेकर बैठक होगी।
निर्माण पर लगी रोक
दिल्ली के उपराज्यपाल ने धूल से आए संकट से निपटने के लिए तत्काल प्रभाव से रविवार तक सभी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है, लेकिन एलजी के आदेश को दरकिनार करते हुए दिल्ली के आस-पास के इलाकों में निर्माण कार्य किया जा रहा है। जोकि बढ़ते प्रदूषण का कारण बन रहा है। बता दें कि बुराड़ी के सुनील कॉलोनी, भगत कॉलोनी, भट्टा रोड़, कौशिक एनक्लेव जैस इलाकों में धड़ल्ले से निर्माण कार्य किया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: CCTV मामला: LG से मिले बिना ही अरविंद केजरीवाल ने खत्म किया धरना
दैनिक भास्कर हिंदी: PWD घोटाले में CM अरविंद केजरीवाल का रिश्तेदार विनय बंसल गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: अरविंद केजरीवाल ने जेटली से माफी मांगी, कहा- आरोपों के मेरे पास कोई सबूत नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: अरविंद केजरीवाल सीएम हैं, कुछ तो सम्मान दिखाएं: सुप्रीम कोर्ट