दिल्ली : महिला कांस्टेबल ने द्वारका में आत्महत्या की

Delhi: Female constable commits suicide in Dwarka
दिल्ली : महिला कांस्टेबल ने द्वारका में आत्महत्या की
दिल्ली : महिला कांस्टेबल ने द्वारका में आत्महत्या की
नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। राजधानी के द्वारका इलाके में एक महिला कांस्टेबल ने बुधवार की रात अपने किराए के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान ललिता के रूप में हुई है। वह 2006 बैच की कांस्टेबल थी, जिसे छावला पुलिस थाने में तैनात किया गया था। ललिता दुर्गा विहार इलाके अपने घर के स्नान घर में लटकती हुई पाई गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमें उसके पड़ोसियों से रात 11.30 बजे एक कॉल आई, जिसमें कहा गया कि उसके कमरे का दरवाजा कोई खोल नहीं रहा, जबकि वह अपनी फोन कॉल का भी जवाब नहीं दे रही। एक टीम वहां पहुंची और घर बंद पाया गया। दरवाजा तोड़ा गया और टीम अंदर गी। वह स्नानघर में दुपट्टे से लटकी हुई पाई गई।

पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी ने कहा, उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और उसके परिवार को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस बीच एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उसके परिवार के सदस्यों से बातचीत की है। परिवार ने किसी पर संदेह नहीं जताया है।

पुलिस ने कहा कि वह बुधवार को ड्यूटी पर नहीं आई और जांच में खुलासा हुआ है कि वह कैंसर का इलाज करा रही थी।

--आईएएनएस

Created On :   8 Aug 2019 9:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story