अब केजरीवाल सरकार फ्री में कराएगी बुजुर्गों को तीर्थयात्रा

By - Bhaskar Hindi |10 Jan 2018 2:48 AM IST
अब केजरीवाल सरकार फ्री में कराएगी बुजुर्गों को तीर्थयात्रा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अन्य राज्यों की तरह दिल्ली में भी अब "मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना" जल्द ही शुरू होने वाली है। इस योजना के तहत दिल्ली की केजरीवाल सरकार तीन लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले वरिष्ठ नागरिकों को फ्री में तीर्थ यात्रा कराएगी, बशर्ते वे सरकारी व किसी स्वायत्त निकाय के कर्मचारी न हो। इस बात की जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दी है।
मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली कैबिनेट की बैठक में "मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना" को हरी झंडी दिखाई गई है। हालांकि उन्होंने यह योजना कब से शुरू होगी इस बात के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने बताया कि यह तीर्थयात्रा योजान जल्द ही शुरू होगी।
- हर साल हर विधानसभा क्षेत्र से यात्रा के लिए 1100 बुजुर्ग चुने जाएंगे।
- एक साल में 77,000 लोग तीर्थयात्रा पर जा सकेंगे।
- आवेदन पत्र संभागीय आयुक्त कार्यालय, संबंधित विधायक या तीर्थयात्रा समिति के जरिए ऑनलाइन भरे जा सकेंगे।
- तीर्थ यात्रियों का चयन ड्रॉ निकालकर किया जाएगा।
- तीर्थ यात्री पांच तीर्थ मार्गों को चुन सकते हैं। इनमें हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ, पुष्कर-अजमेर, मथुरा-वृंदावन-आगरा-फतेहपुर सीकरी, अमृतसर-आनंदपुर साहिब और जम्मू-वैष्णो देवी मंदिर शामिल हैं।
- राज्य सरकार यात्रा के पात्र नागरिकों के लिए यात्रा, ठहरने और खाने का बंदोबस्त करेगी।
- वरिष्ठ नागरिक अपने साथ 18 साल से अधिक आयु का कोई परिचारक रख सकेंगे। इसका खर्च भी सरकार वहन करेगी।
- दिल्ली सरकार हर तीर्थयात्री पर लगभग सात हजार रुपये खर्च करेगी।
- हर तीर्थ यात्रा की अवधि तीन दिन और दो रातों की होगी।
कैबिनेट के अन्य फैसले :
- कैबिनेट ने बाहरी दिल्ली के लिए एक हजार नई बसें खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
- दिल्ली सरकार उभरती खेल प्रतिभाओं को आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए अंडर-14 से लेकर विभिन्न स्तरों पर अलग-अलग सहायता राशि तय की गई है।
- दिल्ली सरकार कला, संस्कृति, डास, थियेटर, फाइन आर्ट, क्राफ्ट आदि की ट्रेनिंग देने वाले सरकारी स्कूलों के में आवेदन कर सकेंगे।
Created On :   9 Jan 2018 11:26 PM IST
Next Story