- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Delhi High Court dismiss the petition of congress in National Herald case
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली हाईकोर्ट से कांग्रेस को झटका, 2 हफ्ते में खाली करना होगा हेराल्ड हाउस

हाईलाइट
- 56 साल पहले मिला था कांग्रेस को
- कोर्ट ने दी दो हफ्ते की मोहलत
- खाली न करने पर होगी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस को दिल्ली हाईकोर्ट से हेराल्ड हाउस केस में बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने 56 साल पुराने हेराल्ड हाउस को खाली करने का आदेश दिया है। हेराल्ड हाउस खाली करने के लिए कांग्रेस के पास अब सिर्फ 2 हफ्ते का समय बचा है। ऐसा न करने पर कार्रवाई भी की जा सकती है।
बता दें कि शहरी विकास मंत्रालय ने 30 अक्टूबर को आदेश जारी कर हेराल्ड हाउस खाली करने को कह था। इस आदेश को नेशनल हेराल्ड ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। आदेश में हेराल्ड हाउस की 56 साल पुरानी लीज को खत्म कर दिया है।
इससे पहले भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने इस मामले पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। उन्होंने नेशनल हेराल्ड चलाने वाली कंपनी एसोसिएट जर्नल लिमिटेड (एजेएल) की बैलेंस सशीट और अकाउंट से जुड़े दस्तावेजों की मांग की थी।
शहरी विकास मंत्रालय ने हेराल्ड हाउस को आदेश दिया था कि वो 15 नवंबर तक बिल्डिंग को खाली कर दें। मंत्रालय का कहना था कि बिल्डिंग में वो काम नहीं किया जा रहा है, जिस मकसद से बिल्डिंग दी गई थी। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने हाईकोर्ट में कहा था कि नियमों के तहत बिल्डिंग में प्रिटिंग का काम होना चाहिए, जबकि लंबे समय से ऐसा नहीं किया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल पर बवाल : बीजेपी ने कहा- चोरों को सब नजर आते हैं चोर, कांग्रेस बोली- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस ने केंद्र पर दागे 11 सवाल, कहा- राफेल एशिया का सबसे बड़ा घोटाला
दैनिक भास्कर हिंदी: नेशनल हेराल्ड: राहुल-सोनिया को झटका, फिर से होगी टैक्स रिपोर्ट की जांच
दैनिक भास्कर हिंदी: नेशनल हेराल्ड की जगह को पात्रा ने बताया अतिक्रमण, लोगों ने पूछा- 15 साल से आपकी सरकार, क्यों नहीं तोड़ा ?
दैनिक भास्कर हिंदी: नेशनल हेराल्ड केस: राहुल-सोनिया की याचिका को हाई कोर्ट ने किया खारिज