Delhi: दुनिया के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन, DRDO हॉस्पिटल भी बनकर तैयार

Delhi L-G Anil Baijal inaugurates world’s ‘largest’ COVID care centre
Delhi: दुनिया के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन, DRDO हॉस्पिटल भी बनकर तैयार
Delhi: दुनिया के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन, DRDO हॉस्पिटल भी बनकर तैयार
हाईलाइट
  • दिल्ली के LG ने दुनिया के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया
  • राजनाथ सिंह और अमित शाह ने डीआरडीओ अस्पताल का उद्घाटन किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को डीआरडीओ अस्पताल का दौरा किया। वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 10,000 बेड वाले सरदार पटेल कोविड सेंटर का उदघाटन किया।  दुनिया में अपनी तरह का यह सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर है। यह सेंटर 1,700 फीट लंबा, 700 फीट चौड़ा है - लगभग 20 फुटबॉल मैदानों के बराबर। हल्के और बिना लक्षण वाले कोरोनोवायरस रोगियों के इलाज के लिए यह केंद्र स्थापित किया गया है। यह उन लोगों के लिए एक ट्रीटमेंट सेंटर के रूप में भी काम करेगा जो बिना लक्षण वाले  हैं लेकिन घर पर आइसोलेशन में नहीं रह सकते। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) केंद्र का संचालन करने वाली नोडल एजेंसी होगी।

 

 

क्या कहा अरविंद केजरीवाल ने?
डीआरडीओ अस्पताल के तैयार होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्रची अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, "DRDO का 1000 बेड का करोना अस्पताल बनकर तैयार हो गया। दिल्ली वालों की ओर से केंद्र सरकार का शुक्रिया। इसमें 250 बेड ICU के हैं। इसकी दिल्ली में इस वक्त बहुत ज़रूरत है। वहीं दिल्ली सरकार के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की दर 70 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ घटकर 10.58 प्रतिशत हो गई है। साथ ही कोविड-19 रोगियों के लिए 64 प्रतिशत बिस्तरों की उपलब्धता भी है। पिछले हफ़्ते के मुकाबले अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 6,200 से 5,300 हुई है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या की बात करें तो यह 94 हजार 695 तक पहुंच गई है और 2 हजार 923 लोगों की जान गई है।

Created On :   5 July 2020 10:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story