दिल्ली : एसयूवी से 400 मीटर घसीटे जाने पर शख्स की मौत

Delhi: Man dies after dragging 400m from SUV
दिल्ली : एसयूवी से 400 मीटर घसीटे जाने पर शख्स की मौत
दिल्ली : एसयूवी से 400 मीटर घसीटे जाने पर शख्स की मौत
हाईलाइट
  • दिल्ली : एसयूवी से 400 मीटर घसीटे जाने पर शख्स की मौत

नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में एक स्तब्ध करने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति को एसयूवी से 400 मीटर तक घसीटे जाने के बाद उसे पहियों के तले कुचलकर मार दिया गया। दरअसल व्यक्ति की मोटरसाइकिल को एसयूवी ने टक्कर मार दी थी जिसकी वजह से वह उसे रोकना चाहता था।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार को दोपहर बाद हुई जब 33 वर्षीय प्रदीप बंसल को पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर के पास एक एसयूवी ने टक्कर मार दी।

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एसयूवी द्वारा टक्कर मारे जाने के बाद बंसल ने वाहन को रोकने की कोशिश की। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एसयूवी से टक्कर मारे जाने के बाद बंसल ने दौड़कर वाहन के दरवाजे के फ्रेम को पकड़ लिया, लेकिन उन्हें 400 मीटर से अधिक तक घसीटा गया और वह गिरकर पीछे के पहियों के नीचे आ गए।

वाहन से गिरने के बाद बंसल बुरी तरह से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चोट की वजह से उनकी मौत हो गई।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एसयूवी की पहचान कर ली गई है।

अधिकारी ने कहा, कार गाजियाबाद के एक निवासी के नाम से पंजीकृत है और उनकी पहचान करने व चालक को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

Created On :   21 Feb 2020 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story