दिल्ली : मनोज तिवारी ने अंकित शर्मा के परिवार से मुलाकात की

Delhi: Manoj Tiwari met Ankit Sharmas family
दिल्ली : मनोज तिवारी ने अंकित शर्मा के परिवार से मुलाकात की
दिल्ली : मनोज तिवारी ने अंकित शर्मा के परिवार से मुलाकात की
हाईलाइट
  • दिल्ली : मनोज तिवारी ने अंकित शर्मा के परिवार से मुलाकात की

नई दिल्ली, 6 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली भाजपा के प्रमुख मनोज तिवारी व अन्य भाजपा नेताओं ने दिल्ली दंगे में मारे गए इंटेलीजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शार्मा के परिवार के सदस्यों से शुक्रवार को मुलाकात की।

अंकित शर्मा का शव हाल में उत्तरपूर्वी दिल्ली हिंसा के दौरान चांदबाग इलाके में पाया गया था।

तिवारी ने शर्मा के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की। कहा जा रहा है कि अंकित शर्मा को करीब 400 बार चाकू मारा गया और पास के नाले में फेंक दिया गया, जहां से उनका शव बरामद किया गया।

इससे पहले गुरुवार को तिवारी ने कहा कि भाजपा दंगा प्रभावितों का ध्यान रखेगी। भाजपा ने जांच और पुनर्वास टीम बनाई है। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरतमंदों को सभी तरह का राशन प्रदान किया जाएगा।

Created On :   6 March 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story