दिल्ली पुलिस का तत्पर यानी सौ झंझटों का एक समाधान
नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली में अगर आपको पुलिस से संबंधित कोई मदद मांगनी है तो अब सिर्फ 100 नंबर पर ही निर्भर नहीं रहना होगा। दिल्ली पुलिस से जुड़ी कोई भी मदद या जानकारी के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। दिल्ली पुलिस ने तत्पर के जरिए सौ झंझटों का एक समाधान पेश किया है।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता अनिल मित्तल ने आईएएनएस को बताया, तत्पर नामक इस खास मोबाइल एप का शुभारंभ बुधवार शाम दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने विधिवत कर दिया। एप की शुरुआत के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से इंडिया गेट पर बाकायदा भव्य समारोह का आयोजन किया गया।
प्रवक्ता ने आगे बताया, दिल्ली पुलिस ने अब तक जो भी जनसेवाएं शुरू की थीं, डिजिटल प्लेटफार्म पर वे सब अलग-अलग करीब 50 के आसपास थीं। अब उन सभी सेवाओं को एक अदद तत्पर के भीतर ही समाहित कर दिया गया है। बस तत्पर तक पहुंचने के लिए उसका एप डाउनलोड करना पड़ेगा।
तत्पर अगर आपके मोबाइल में मौजूद होगा तो थाने की लोकेशन से लेकर, अपनी एफआईआर की जानकारी हो या फिर यातायात पुलिस द्वारा अनधिकृत रूप से नो-पार्किं ग जोन में खड़े आपके वाहन को क्रेन द्वारा उठा लिए जाने संबंधी कोई जानकारी या सवाल, हर चीज के बारे में सबकुछ और तुरंत आपको जानकारी देगा तत्पर।
मित्तल ने आगे बताया, तत्पर आपकी जरूरत के हिसाब से थाने के एसएचओ से संपर्क कराने में भी मददगार साबित होगा। तत्पर को यहां तक लाने में मिनिस्ट्री ऑफ इलैक्ट्रॉनिक एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, नेशनल ई-गवर्नेस डिवीजन और भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशंस एंड जीयो इंफॉरमेटिक्स का अविस्मरणीय सहयोग रहा है।
मोबाइल-आधारित इस एप के लॉन्चिंग समारोह की अध्यक्षता दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने की।
-- आईएएनएस
Created On :   18 Sept 2019 11:30 PM IST